
इंदौर में एक जगह ऐसी भी, जहां प्रत्येक शनिवार-रविवार लगती है प्लॉटों की मंडी
इंदौर. शहर तेजी से फैल रहा है। शहर में हर तरफ प्लॉट की डिमांड बढ़ रही है। कुछ लोग रहने के लिए तो कुछ निवेश के लिए प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। यही कारण है कि लोग शनिवार व रविवार को उपयुक्त प्रॉपर्टी की तलाश में निकलते हैं। डिमांड की पूर्ति के लिए सुपर कॉरिडोर व सांवेर रोड पर हर शनिवार-रविवार एक तरह से प्लॉटों की मंडी लगती है।
अब तक रिंग रोड व बायपास की प्रॉपटी में तेजी थी, लेकिन सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो आने से प्रॉपटी कारोबार में भी तेजी आ गई है। इस इलाके में शनिवार-रविवार को बड़ी संख्या में लोग प्लॉटों की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। क्षेत्र में 500 से ज्यादा कॉलोनियां विकसित हो रही हैं।
चौराहे के आसपास रहते हैं तैनात
सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस चौराहा व बांगड़दा चौराहे पर प्लॉट की जानकारी देने के लिए लोग रहते हैं। शनिवार-रविवार को मेला सा लग जाता है। कॉलोनाइजर के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और आने-जाने वालों को रोककर प्लॉटों के पंपलेट देते हैं। लोग भी कुछ देर ठहरकर पंपलेट देने वालों से कॉलोनियों में प्लॉट के दाम पूछ रहे हैं।सांवेर रोड: हर 100 फीट पर जानकारी देने वाले
रजिस्ट्री से भर रहा खजाना
प्रॉपटी कारोबार की बढ़ती पूछपरख से पंजीयक कार्यालय की आय बढ़ रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्री से 2084 करोड़ की आय हुई थी। इस साल 2540 करोड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सांवेर रोड पर अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से आगे सड़क किनारे हर 100 फीट की दूरी पर अलग-अलग कॉलोनियों का प्रमोशन करने वाले व प्लॉट की जानकारी देने वाले खड़े रहते हैं। ये लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कॉलोनी का बोर्ड लगाकर खड़े रघु सिंह का कहना था कि शनिवार-रविवार को लोग बड़ी संख्या में इलाके में आते हैं। उन्हें प्लॉट की जानकारी देते हैं। शनिवार-रविवार को प्लॉट के सौदे नहीं होते, लोग सिर्फ प्लॉटों की जानकारी लेते हैं। बाद में आकर सौदा किया जाता है। यहां तैनात होने का काफी फायदा मिल रहा है। सप्ताह के अन्य दिनों में कॉलोनी के ऑफिस में रहते हैं।
@ टॉपिक एक्सपर्ट
विजय गांधी, प्रॉपर्टी कारोबारी
इस समय करीब 90 प्रतिशत लोगों की डिमांड प्लॉटों को लेकर है। प्रॉपर्टी कारोबार में तेजी है। हर तरफ डिमांड बढ़ रही है। मेट्रो के आने व महाकाल लोक के कारण सुपर कॉरिडोर व सांवेर रोड की कॉलोनियों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। त्योहारी सीजन में लोग ज्यादा जानकारी लेने आते हैं।
Published on:
03 Sept 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
