
महू में बजरंग दल ने धरना देकर किया हनुमान चालीसा का पाठ (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
shooting academy rape case: इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहसिन खान के धारनाका स्थित मकान के अतिक्रमण पर विवाद गहराता जा रहा है। मोहसिन के महूगांव के प्रजापत नगर स्थित पुश्तैनी मकान के अवैध कब्जे को तोड़ने की मांग को लेकर बजरंग दल द्वारा मंगलवार दोपहर विरोध-प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने 48 घंटे में अतिक्रमण नहीं तोड़े जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता एकजुट होकर तहसील कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। कतारबद्ध होकर कार्यकर्ता प्रांगण में धरना देकर बैठ गए। करीब पांच मिनट के बाद कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर तहसील परिसर के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी अपने ऑफिसों से बाहर निकल आए। यहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखकर कर्मचारी अचरज में पड़ गए।
करीब 15 मिनट बाद नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन नहीं थमा तो एसडीएम राकेश परमार मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां एसडीएम ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से चर्चा की। बजरंग दल के जिला मंत्री विमल दुबे ने कहा कि मोहसिन द्वारा शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों को धर्म के आधार पर टारगेट कर निशाना बनाया गया।
महूगांव में मोहसिन का पुश्तैनी भवन सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाया है। बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने में आनाकानी कर रहा है। एसडीएम ने सीएमओ से जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
48 घंटे में कार्रवाई नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल पदाधिकारियों ने एसडीएम परमार को मोहसिन के पुश्तैनी मकान के अतिक्रमण को तोड़ने को लेकर कड़ा आक्रोश जताया। दुबे ने एसडीएम परमार से चर्चा के दौरान बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने पर 48 घंटे बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर परिषद महगांव ने मोहसिन के मकान पर दस्तावेज पेश करने के लिए 48 घंटे का समय देकर नोटिस चस्पा किया था। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं महूगांव नगर परिषद मकान के कुछ हिस्से को सरकारी नाले पर कब्जा मानकर पड़ताल में जुटी हुई है।
सीएमओ नगर परिषद महू सीएस सोनिस ने कहा कि मोहसिन के पुश्तैनी मकान के सीमांकन के संबंध में आरआई को निर्देश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट में अवैध अतिक्रमण पाया जाने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीँ, एसडीएम राकेश परमार ने कहा कि मोहसिन के धारनाका स्थित मकान के संबंध में शिकायत मिली है। नगर परिषद से जानकारी जुटाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मोहसिन ने षड़यंत्रपूर्वक हिंदू लड़कियों को टारगेट कर निशाना बनाया है। ऐसी मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। मोहसिन के पुश्तैनी मकान के अवैध कब्जों को तोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल उग्र प्रदर्शन करेगा।- विमल दुबे, जिला मंत्री, बजरंग दल, महू
Updated on:
04 Jun 2025 11:30 am
Published on:
04 Jun 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
