बड़ी संख्या में SDM कार्यालय पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता
मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता एकजुट होकर तहसील कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। कतारबद्ध होकर कार्यकर्ता प्रांगण में धरना देकर बैठ गए। करीब पांच मिनट के बाद कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर तहसील परिसर के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी अपने ऑफिसों से बाहर निकल आए। यहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखकर कर्मचारी अचरज में पड़ गए।तहसीलदार ने कार्यकर्ताओं से की बात
करीब 15 मिनट बाद नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन नहीं थमा तो एसडीएम राकेश परमार मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां एसडीएम ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से चर्चा की। बजरंग दल के जिला मंत्री विमल दुबे ने कहा कि मोहसिन द्वारा शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों को धर्म के आधार पर टारगेट कर निशाना बनाया गया।सरकारी भूमि पर बना है मोहसिन का घर- बजरंग दल
महूगांव में मोहसिन का पुश्तैनी भवन सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाया है। बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने में आनाकानी कर रहा है। एसडीएम ने सीएमओ से जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।48 घंटे में कार्रवाई नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल पदाधिकारियों ने एसडीएम परमार को मोहसिन के पुश्तैनी मकान के अतिक्रमण को तोड़ने को लेकर कड़ा आक्रोश जताया। दुबे ने एसडीएम परमार से चर्चा के दौरान बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने पर 48 घंटे बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।