25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू व डेंगू के डर से नहीं मना पाएंगे त्योहार, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया, अधिकारियों-कर्मचारियों की अवकाश रद्द

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 21, 2015

jabalpur news in hindi, latest news jabalpur,Three

swine flu

इंदौर.नवंबर से डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को हरकत में आया। संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) डॉ. शरद पंडित ने संभाग के आठों जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने संभाग के 6400 आरोग्य केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7500 आशा कार्यकर्ताओं की छुट्टियां रद्द कर दीं। सभी बीएमओ, सीएमएचओ और सिविल सर्जन भी छुट्टी नहीं ले सकेंगे।

35 सामुदायिक केंद्रों की खुली पोल

बैठक में संभाग के 56 सामुदायिक केंद्रों की भी समीक्षा हुई। इसमें झाबुआ, थांदला, आलीराजपुर, जोबट, खंडवा के मंूदी, आलीराजपुर के शाहपुर सामुदायिक केंद्रों की पोल खुल गई। पता चला, जिस सुरक्षित प्रसव के लिए सरकार गर्भवती को अस्पतालों तक लाने के लिए कह रही है, वही अस्पताल अपने यहां सिजेरियन की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। डॉ. पंडित उस समय हैरत में पड़ गए, जब उन्हें पता चला देपालपुर सामुदायिक अस्पताल में भी सिजेरियन डिलीवरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने तत्काल व्यवस्था बनाने के लिए कहा।

ये बनाई व्यवस्था

बैठक में तय हुआ कि सभी जिलों में कॉल सेंटर बनेंगे। अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर, डेंगू-मलेरिया की जांच के लिए जरूरी किट, टेमी फ्लू समेत अन्य दवाइयां उपलब्ध होंगी। जेडी ने सभी अफसरों से कहा, डब्लूएचओ के मुताबिक नवंबर में डेंगू-स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन करेंः
mp.patrika.com

ये भी पढ़ें

image