सावधान रहिए, आपके कूलर में खस की जगह हनी पैड लगे हैं, तो घर में डेंगू का लार्वा दुबका होने की आशंका है। हनी पैड के बीच में जानलेवा लार्वा पनपने की स्थितियां ज्यादा मुफीद रहती हैं। यह तथ्य शहर में तमाम मोहल्लों में जांच के बाद सामने आया है। दरअसल कूलर में लगाए जाने वाले घास या खस के पैड एक वर्ष में खराब हो जाते हैं, लेकिन हनी पैड कई साल तक काम करते हैं। ऐसे में लोगों ने हनी पैड को तरजीह देना शुरू कर दिया है। यह बचत घातक है।