24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूलर के हनीपेड में डेंगू का लार्वा, सालभर रह सकता है जिंदा

सावधान रहिए : खस की ठंडक लेना ही मुफीद, नकली घास में पनपता है लार्वा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Apr 17, 2016

honey pad

honey pad

इंदौर।
सावधान रहिए, आपके कूलर में खस की जगह हनी पैड लगे हैं, तो घर में डेंगू का लार्वा दुबका होने की आशंका है। हनी पैड के बीच में जानलेवा लार्वा पनपने की स्थितियां ज्यादा मुफीद रहती हैं। यह तथ्य शहर में तमाम मोहल्लों में जांच के बाद सामने आया है। दरअसल कूलर में लगाए जाने वाले घास या खस के पैड एक वर्ष में खराब हो जाते हैं, लेकिन हनी पैड कई साल तक काम करते हैं। ऐसे में लोगों ने हनी पैड को तरजीह देना शुरू कर दिया है। यह बचत घातक है।

वजह यह कि सामान्य पैड के मुकाबले हनी पैड में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में हनी पैड में डेंगू के लार्वा खस और सामान्य घास के पैड की तुलना में आसानी से विकसित होते हैं। उपयोग के बाद जब कूलर बंद कर रखते हैं तो लार्वा पैड में दुबका रहता है और अगले बरस पानी मिलते ही सक्रिय हो जाता है।

गत्ते और नकली घास से बनते हैं हनी पैड

हनी पैड को विशेष प्रकार के गत्ते और फाइबर रेशों (कृत्रिम घास) से तैयार किया जाता है। सामान्य घास के पैड जहां दो सेंटीमीटर चौड़े होते हैं वहीं हनी पैड की मोटाई दो से तीन इंच तक होती है। एक बार लगाने पर पांच साल तक यह खराब नहीं होने के साथ ही महंगे भी होते हैं।

> घरों में डेंगू के लार्वा सबसे ज्यादा कूलर में ही पाया जाता है। लोग कई कई दिनों तक कूलर को साफ नहीं करते। हनी पैड में मच्छर ज्यादा बड़े होते हैं, जिससे लार्वा पनपने की संभावना बढ़ जाती है।

-डॉ. वीणा सिन्हा, सीएमएचओ

ये भी पढ़ें

image