24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े तालाब में आया पानी, खोल दिया सायफन

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े तालाब में आया पानी, खोल दिया सायफन

2 min read
Google source verification
yashvant sagar news

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े तालाब में आया पानी, खोल दिया सायफन

देपालपुर में तीन इंच बारिश
बारिश का दौर जारी
यशवंत सागर डेम का एक सायफन चालू
बनेडिय़ा तालाब में सात फिट से ज्यादा पानी आया
देपालपुर. सावन जाते-जाते किसान व जनता को खुश करते हुए बिदाई लेगा क्योंकि पूरे सावन माह में इतनी बारिश नहीं हुई थी जितनी पिछले 2 दिनों में हुई। बुधवार सुबह 8 बजे तक देपालपुर में 75 मिमी (3 इंच) बारिश दर्ज की गई। देपालपुर में अभी तक 667 मिमी (कुल 27 इंच) के वर्षा हो चुकी है। वहीं विगत वर्ष आज दिनांक तक 466 मिमी लगभग (19 इंच) बारिश हुई थी। जबकि गौतमपुरा में 58 मिमी (2 इंच) बारिश दर्ज की गई। अब तक 479 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं प्रदेश का दूसरा सबसे बड़े तालाब बनेडिय़ा में लगभग 7 फिट पानी आ चुका है। मुरखेड़ा नाले से पानी आने का क्रम लगातार जारी है। गत वर्ष मात्र 4 फिट ही पानी तालाब में भर पाया था। अबकी बार 7 फिट से ज्यादा पानी आने से किसान भी खुश हैं। बुधवार को भी दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। उसके बावजूद क्षेत्रीय और आसपास के निवासी तालाब देखने के लिए पहुंचे।

गेट खोले - यशवंत सागर डेम में लगभग 19 फिट पानी आ गया है, जिसके खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही मंगलवार रात 12 बजे बाद एक सायफन चालू किया था, जो करीब 1 घंटे तक चालू रहा। बाद में उसे बंद कर दिया। महू क्षेत्र में फिर सुबह हुई बारिश से डेम का जलस्तर बढऩे से एक गेट और खोलना पड़ा। बारिश व पानी का जायजा लेने के लिए इंदौर महापौर मालिनी गौड़ भी यशवंत सागर डेम पहुंची व चल रहे सायफन का लुत्फ उठाया।

नदी उफान पर- चम्बल नदी उफान पर आने से कई गांवों का तहसील मुख्यालय का सम्पर्क कटा रहा। गांव की जनता भी चम्बल नदी में आई बाढ़ को देखने पहुंचे। क्षेत्र में हो रही बारिश से अब तालाबों व नालों में पानी दिखना शुरू हुआ। इस बारिश से जमीनी जलस्तर भी तेजी से बढऩा शुरू हो गया।