24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोडिंग वाहन ने तीन बाइकों को मारी टक्कर, तीन घायल

रोड बनाने वाली कंपनी ने तकीपुरा गांव में रोड के दोनों ओर मालागार व पीली मिट्टी से साइड का भराव किया था, जो बारिश में दुर्घटना का बड़ा कारण बन रही है

2 min read
Google source verification
depalpur NEWS

लोडिंग वाहन ने तीन बाइकों को मारी टक्कर, तीन घायल

देपालपुर. मध्य प्रदेश राज्य डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा बनवाया गया देपालपुर से बेटमा पहुंच मार्ग इन दिनों दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड बनाकर अपनी इतिश्री कर कर चले गए, लेकिन अब जनता दुर्घटना का शिकार होती जा रही है। रोड बनाने वाली कंपनी ने तकीपुरा गांव में रोड के दोनों ओर मालागार व पीली मिट्टी से साइड का भराव किया था, जो बारिश में दुर्घटना का बड़ा कारण बन रही है क्योंकि बारिश के दौरान पीली मिट्टी रोड पर बहकर आ जाती है, जिस पर फिसलने से राहगिर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे बेटमा रोड पर तकीपुरा गांव में उपजेल के सामने मुख्य मार्ग पर लोडिंग वाहन ने तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हुए। वह तो शुक्र था कि लोडिंग वाहन के अगले पहिए में मोटरसाइकिल फंस गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया । सोमवार को लोडिंग वाहन पिकअप एमपी 11 जी 2493 बेटमा की ओर जा रहा था, वहीं सामने से आ रही मोटरसाइकिल एमपी-09 2366 ,मोटर साइकिल एमपी 09 0911 तथा एमपी 09 0442 को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रवि चिंतामन निवासी माचल, बाबूलाल तथा एक महिला घायल हो गए।रहवासियों ने तुरंत 108 व पुलिस को फोन लगाया। घायलों की सहायता के लिए 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल रवाना हो गई। पुलिस ने मौके पर खड़ी लोडिंग पिकअप तथा दुर्घटनाग्रस्त हुई तीनों मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के लगभग हल्की बारिश हुई थी, जिस वजह से रोड पर फैली पीली मिट्टी से फिसलन हो गई। जैसे ही सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी लहराते हुई तीनों मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए रोड से नीचे उतर गई। इस दौरान एक मोटरसाइकिल आगे गाड़ी के अगले पहिए के नीचे आ गई, जिस वजह से वाहन वहीं रुक गया। मौके से ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
फोटो-