
devi ahilya university
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के विभागों में संचालित प्रमुख कोर्स में एडमिशन के लिए सीइटी की दूसरी काउंसलिंग मंगलवार से होगी। करीब-करीब सभी कोर्स में कुल 1074 सीटें पहली काउंसलिंग के बाद खाली रह गई थीं, जिन कोर्स में ज्यादा सीटें खाली हैं, उन्हें तीसरी काउंसलिंग में शामिल करने के बजाय सीधे एडमिशन देने पर भी विचार किया जा रहा है।
2653 सीट के लिए कराई गई सीइटी (कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) में देशभर से १५ हजार से ज्यादा ने हिस्सा लिया था। पहली काउंसलिंग में 80 फीसदी तक एडमिशन की उम्मीद थी, लेकिन सीइटी कमेटी को निराशा हाथ लगी है। ग्रुप ए में 20, बी में 15, सी में 4 और डी में 9 कोर्स सीइटी में शामिल है। मंगलवार और बुधवार को ग्रुप बी की काउंसलिंग रखी गई है। बुधवार व गुरुवार को ग्रुप ए, शुक्रवार को ग्रुप डी और ११ जुलाई को ग्रुप सी की काउंसलिंग होगी। सीइटी चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार गर्ग ने बताया, पहली काउंसलिंग में प्रवेश लेने वालों ने जो सीटें सरेंडर
की हैं वे भी दूसरी काउंसलिंग में शामिल रहेंगी।
कार्गो मैनेजमेंट में सीधे होंगे एडमिशन
विवि में शुरू किए गए डिप्लोमा कोर्स की डिमांड में इस साल अचानक कमी आई है। डिप्लोमा इन कार्गो मैनेजमेंट को सीइटी में शामिल करने से इस बार इस कोर्स में पहली काउंसलिंग में सिर्फ १ ही एडमिशन हुआ। इस स्थिति को देखते हुए अब इसमें सीधे एडमिशन देने की सहमति बन चुकी है। इसके साथ कुछ अन्य कोर्सेस में सीधे एडमिशन दिए जाएंगे।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा खत्म
इंदौर . प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का सोमवार को अंतिम पेपर हुआ। अगले दो सप्ताह तक एक-एक कर हर विषय की फाइनल ऑन्सरशीट जारी की जाना है। पीएससी के अनुसार इसी माह चयन सूची भी तैयार हो जाएगी।
करीब 3500 पद के लिए मप्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2017का आयोजन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में किया। परीक्षा के लिए ३० हजार से ज्यादा आवेदन मिले। परीक्षा खत्म होने से पहले ही पीएससी ने चार विषय की फाइनल ऑन्सरशीट भी जारी कर दी। आवेदकों की आपत्तियों के आधार पर अंग्रेजी विषय में 3 और हिंदी, इतिहास में 1-1 सवाल को हटाया है। बाकी सवालों के सही जवाब के आधार पर अंक दिए जाएंगे। सोमवार को म्यूजिक, ड्राइंग और ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री विषय की मॉडल ऑन्सरशीट भी जारी की गई है। इन पर सात दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
Published on:
03 Jul 2018 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
