
Devi Ahilya University से जुड़े विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नहीं बढ़ेगी फीस!
इंदौर. कॉलेजों की तर्ज पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के विभागों में इस सत्र में दाखिला लेने वालों को भी राहत मिल सकती है। फीस रेगुलेटरी कमेटी अब फीस बढ़ाने की जगह पुरानी फीस पर ही पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लेने पर विचार कर रही है। विभागों ने 10 से 15 फीसदी तक फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने इस सत्र में भी सभी कॉलेजों को फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। मालूम हो, कोरोना के कारण इन कॉलेजों में पिछले दो साल फीस नहीं बढ़ाई गई। इसी तरह देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) ने भी पिछले दो सत्र से कोर्स और होस्टल की फीस में बढ़ोतरी नहीं की है। कमजोर वित्तिय स्थिति का हवाला देते हुए इस बार ज्यादातर विभाग कम से कम 10 फीसदी फीस बढ़ाने के पक्ष में हैं। मालूम हो कि उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने गुरुवार को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी।
6 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) प्रबंधन ने बीते दिनों फीस निर्धारण के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। कमेटी विभागों से राय ले रही थी, इस बीच कॉलेजों की फीस बढ़ोतरी पर रोक के आदेश जारी हो गए। अब कमेटी इस आधार पर इस सत्र की फीस नहीं बढ़ाने पर विचार कर रही है।
सभी विभागों से प्रस्ताव बुलाए गए हैं
कमेटी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष मिश्रा का कहना है कि दो साल से किसी भी कोर्स में फीस नहीं बढ़ाई गई है। छात्रों से मिलने वाली फीस ही विभागों की आय का प्रमुख जरिया है। सभी विभागों से प्रस्ताव बुलाए गए हैं। बैठक में कॉलेजों की फीस के संबंध में जारी शासन के आदेश को भी रखा जाएगा। कॉलेजों के लिए जारी गाइडलाइन के आधार पर फीस रेगुलेटरी कमेटी कर रही पुर्नविचार।
Published on:
09 Apr 2022 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
