देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में इन दिनों नई आलू की 90 हजार बोरी और नए लहसुन 18 हजार बोरी रोजाना आवक हो रही है।
उपभोक्ताओं को राहत: देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में इन दिनों नई आलू की 90 हजार बोरी और नए लहसुन 18 हजार बोरी रोजाना आवक हो रही है। बंपर आवक से कीमतों में कमी आई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। आलू-लहसुन के साथ ही प्याज की आवक भी बढक़र 25 हजार बोरी रोजान हो रही है। लोकल तरफ से नया लाल आलू भी आने लगा है, जिसकी मांग में इजाफा हुआ है।इंदौर रविन्द्र सेठिया