26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है सबसे अच्छा एयरपोर्ट, एएआइ की रिपोर्ट में अव्वल रैकिंग

चेन्नई, पुणे, कोलकाता को भी पछाड़ा  

2 min read
Google source verification
indore.png

एएआइ ने सभी बड़े एयरपोर्ट की रिपोर्ट जारी की

इंदौर। मध्यप्रदेश का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इंदौर सबसे अच्छा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया यानि एएआइ की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रैकिंग में इंदौर एयरपोर्ट ने देश के कई अव्वल एयरपोर्ट चेन्नई, पुणे, कोलकाता आदि को भी पीछे छोड़ दिया है. फिर भी इस साल की पहली तिमाही की अपेक्षा इंदौर कई मामलों में पिछड़ भी गया है। स्वच्छता का बिंदु भी शामिल है जबकि इंदौर देश का स्वच्छतम शहर है.

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया एएआइ ने सभी बड़े एयरपोर्ट की रिपोर्ट जारी की है। दूसरी तिमाही यानि अप्रैल से जून की इस रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.93 अंक मिले हैं. देश के कई बड़े एयरपोर्ट चेन्न्ई, पुणे, कोलकाता को भी इंदौर ने पछाड़ दिया है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 विमानतलों में इंदौर विमानतल ने 42वीं रैंकिंग हासिल की है। हालांकि जनवरी से मार्च तक की पहली तिमाही में उसे 4.92 अंकों के साथ 47वीं रैंकिंग मिली थी।

देश के कई बड़े एयरपोर्ट को पीछे छोडने पर भी इंदौर एयरपोर्ट साल की पहली तिमाही की तुलना में कई बिंदुओं में पिछड़ गया है। इसमें स्वच्छता का मामला भी शामिल है। कई बिंदुओं पर इस बार अंक बढ़े भी हैं। रेस्त्रां- बार- वाइफाइ की सुविधा आदि में एयरपोर्ट बेहतर हुआ है। जिसके कारण ओवरआल रैंकिंग में सुधार हो गया है। एएआई के इस सर्वे में यात्रियों से कई बिंदुओं पर सवाल पूछे जाते हैं. जानकारी के अनुसार यात्रियों से कुल 33 बिंदुओं पर उनका नजरिया जाना जाता है.

इस इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे में भारत के प्रमुख 23 एयरपोर्ट आते हैं। बाकी घरेलू एयरपोर्ट पर भी कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है। घरेलू एयरपोर्ट के सर्वे में इंदौर कुछ साल पहले ही टाप 10 में आ चुका है। गौरतलब है जिस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से ज्यादा हो जाती है वहां ये इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे किया जाता है.