19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमकारेश्वर दर्शन करने जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटकर खाई में गिरा, महिला की मौत, 14 गंभीर

मिनी ट्रक से ओमकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे परिवार के 33 सदस्य हादसे का शिकार। 14 यात्री गंभीर घायल, 1 महिला की मौत। तेज रफ्तार ट्रक बायग्राम के आगे पुलिया से खाई में गिरा।

2 min read
Google source verification
News

ओमकारेश्वर दर्शन करने जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटकर खाई में गिरा, महिला की मौत, 14 गंभीर

मिनी ट्रक से ओमकारेश्वर दर्शन करने जा रहे मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले परिवार के सदस्यों से भरा मिनी ट्रक सिमरोल स्थित घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त आयशर ट्रक में एक ही परिवार के 33 सदस्य सवार थे, जिनमें से 14 लोगों के गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक महिला की मौत भी हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दर्द से कराह रहे घायलों की मदद के लिए मौके से गुजरने वाले राहगीर रुक गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार शुरु कर दिया है, जबकि, एक महिला को मृत घोषित कर दिया।


थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया के मुताबिक, महू से ओमकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे परिवार के डेढ़ दर्जन सदस्य एक्सीडेंट में घायल हुए हैं। इसमें एक महिला की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, रात करीब 10 बजे बाय ग्राम से आगे मोड़ पर अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलटा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीम के साथ पहुंचे थे। सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है, जहां सबी का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- मानवता शर्मसार : हादसे में पिता की मौत पर नहीं मिला शव वाहन, कपड़े में लपेटकर शव अस्पताल लेकर पहुंचे बच्चे


घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुचे कलेक्टर

इधर, घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर इलैया राजा टी, एडीएम अजय देव शर्मा और एमवायएच अधीक्षक पीएस ठाकुर घायलों से मिलने पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना में 70 वर्षीय कमलाबाई की मौत हुई है। डॉक्टर ने एमवाय अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित किया है। ये भी पता चला है कि, घाट पर तेज गति से चल रहे ट्रक को कार ने ओवरटेक किया था। उस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे उतरकर खाई में जा गिरा। कलेक्टर ने सभी घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें- होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम होगा, राजपत्र में अधिसचूना जारी


इस तरह रोके जाएंगे हादसे

वहीं एडीएम ने बताया कि, आरटीओ और संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है। पूर्व में भी एक्सीडेंट हुए हैं। उसके पीछे क्या वजह है। वहीं, कलेक्टर ने जांच के निर्देश देकर कमेटी बनाने की बात कही है। ताकि, भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो