ब्रेकअप की खबरों के बीच सुशांत ने सोशल मीडिया पर होली फेस्टिवल की एक फोटो साझा कर लिखा था, 'भीड़ में अकेला हूं। तुम कहा हो।' उधर अंकिता ने लिखा, - 'अकेला महसूस मत करो। मैं यहीं हूं , हमेशा तुम्हारे दिल में, तुम्हारी जिंदगी में रहूंगी।' ये अलगाव के बाद मिलन का संकेत भी हो सकता है।