26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत-अंकिता की हो चुकी थी शादी, लेना होगा तलाक !

सुशांत और अंकिता ने गुपचुप तरीके से पहले ही शादी कर ली थी। 2016 में अपनी शादी को सार्वजिनक करना चाहते थे।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Mar 26, 2016

ankita and sushant

ankita and sushant

इंदौर। एक के बाद एक सेलेब्रिटीज के ब्रेकअप हो रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम है सुंशात सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का। ब्रेकअप की खबर की दोनों ने न तो 'खंडन' किया है न ही 'पुष्टि'। खास जानकारी यह है कि इंदौर की बेटी अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पहले ही 'गुपचुप शादी' कर चुके थे। यदि ऐसा है तो उन्हें तलाक भी लेना होगा।

2009 में दोनों पवित्र रिश्ता सीरियल में काम करने के दौरान नजदीक आए थे। सुशांत और अंकिता ने गुपचुप तरीके से पहले ही शादी कर ली थी। 2016 में अपनी शादी को सार्वजनिक करना चाहते थे। करीब तीन साल पहले सुशांत और अंकिता पति-पत्नी की तरह घूमते दिखाई देते थे। कई मौको पर अंकिता को मांग में सिंदूर भरे और मंगलसूत्र पहने सुशांत के साथ घूमते हुए देखा गया है। मुंबई के लोखंडवाला में अंकिता सुहागन के रूप में सुशांत के साथ तफरी कर रही थीं। इस समय सुशांत फैंस पर खासे बिफरे थे और उन्हें फोटो लेने से रोक रहे थे।


Ankita

अंकिता के इंदौर में रहने वाले रिश्तेदारों ने भी इन दोनों के विवाह बंधन में बंधने की पुष्टि कई बार की है। पिछले ही साल एक विवाह समारोह में अंकिता के परिजनों ने सुशांत को दामाद के तौर पर नजदीकी रिश्तेदारों से मिलवाया था। अब जब दोनों अलग हो सकते हैं तब उन्हें यह अलगाव कानूनी रूप से लेना होगा। अर्थात अपनी शादी की घोषणा की जगह यह कपल अपने तलाक की घोषणा करते नजर आएगा।

फ्लैट का चक्कर- अपनी गुपचुप शादी के दौरान अंकिता और सुंशात ने मुंबई के मलाड इलाके में पांच बेडरूम फ्लैट खरीदा था। यह फ्लैट अंकिता के नाम पर है इसलिए सुशांत अपने लिए नया आशियाना ढ़ूंढ रहे हैं।

ankita and sushant

अलगाव के बाद मिलन के संकेत-
ब्रेकअप की खबरों के बीच सुशांत ने सोशल मीडिया पर होली फेस्टिवल की एक फोटो साझा कर लिखा था, 'भीड़ में अकेला हूं। तुम कहा हो।' उधर अंकिता ने लिखा, - 'अकेला महसूस मत करो। मैं यहीं हूं , हमेशा तुम्हारे दिल में, तुम्हारी जिंदगी में रहूंगी।' ये अलगाव के बाद मिलन का संकेत भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें

image