21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फराह खान बोली- तीनों खान का एक साथ काम करना बेहद मुश्किल

शाहरुख, सलमान और आमिर को बिग स्क्रीन पर एक साथ लाने के सवाल पर पत्रिका से बातचीत करते हुए फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने यह कहा।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Nov 10, 2016

amir khan, salman khan, shahrukh khan

amir khan, salman khan, shahrukh khan

इंदौर. 'शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ मेरी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है। कोरियोग्राफी की बात करें तो किसी भी सॉन्ग को इन तीनों खान के साथ कोरियोग्राफ करते समय बड़ी आसानी रहती है। मेरी तीनों के साथ अंडरस्टैंडिंग अच्छी है जिससे हम एक दूसरे को जल्दी समझ लेते हैं।

ओम शांति ओम फिल्म के टाइटल ट्रैक में मैनें तीनों खान को एक साथ बिग स्क्रीन पर लाने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन यह हो न सका। जब एक सॉन्ग में तीनों साथ में नहीं आ सके तो फिल्म में आना तो बहुत दूर की बात है।'

शाहरुख, सलमान और आमिर को बिग स्क्रीन पर एक साथ लाने के सवाल पर पत्रिका से बातचीत करते हुए फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने यह कहा। फराह बुधवार को इंडियन टेलीविजन एकेडमी की ओर से चमेली देवी कॉलेज में फराह खान कोरियोग्राफी कोर्स (एफकेसीसी) के लिए हुए ऑडिशन लेने इंदौर पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें- #Blackmoney बचाने में जुटे इंदौरी, लोगों ने रातों रात लिया चौंकाने वाला फैसला

वेस्टर्न के साथ क्लासिकल डांस भी जरूरी
फराह ने क्लासिकल डांस को लेकर कहा कि, इस डांस की एक अपनी पहचान है। इसे किसी और डांस से कम्पेयर नहीं किया जा सकता है। यह रिएलिटी शो और टीवी शो बनाने वालों के लिए अच्छा कंसेप्ट है, जिस पर काम किया जा सकता है। जहां एक ओर वेस्टर्न डांस स्टाइल पर ज्यादा फोकस हो रहा है वहीं दूसरी ओर क्लासिकल डांस पर भी काम हो तो डांसर्स का भी इंट्रेस्ट बढ़ेगा।

salman khan

अंडरस्टैंडिंग से होती है बेहतर कोरियोग्राफी
narendra-modi-s-effigy-1434362/">यह भी पढ़ें:-राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर उतारा गुस्सा, केंद्र सरकार का पुतला फूंका
उन्होंने कहा, कोरियोग्राफी एक टेक्नीक है जिसे डांसर और कोरियोग्राफर के बीच बेहतर अंडरस्टैंडिंग से डेवलप किया जा सकता है। जितनी अच्छी यह अंडरस्टैंडिंग होगी उतना ही अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। फराह ने कहा कि ऋतिक रोशन को वे सबसे अच्छा डांसर मानती हैं क्योंकि वे डांसिंग को लेकर काफी पैशनेट हैं और हर स्टेप की लगातार प्रैक्टिस करते हैं।

ये भी पढ़ें

image