
indore md
मध्यप्रदेश के इंदौर में हाई प्रोफाइल परिवारों के युवक-युवतियों का गंदा काम उजागर हुआ है। रसूखदार परिवारों के ये युवक युवतियां पार्टियों में, पबों में खुलकर ड्रग्स ले रहे हैं। हाई प्रोफाइल परिवार के युवक-युवतियों का ड्रग सप्लायरों से खासा संपर्क है जोकि उन्हें इस गंदी लत की पूर्ति के लिए एमडी ड्रग्स मुहैया कराते हैं। पुलिस की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पबों में पार्टी करने और हाई प्रोफाइल परिवार के युवक-युवतियों को राजस्थान से ड्रग की सप्लाई करनेवालों को भी पकड़ा है।
इंदौर में हाई प्रोफाइल परिवारों की पार्टियों में ड्रग्स आम बात हो गई है। इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने राजस्थान से लाए गए मिथाइलीनडाइआक्सी मैथेमफेटामाइन एमडीएमए MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की। ड्रग्स के तीन सप्लायरोें को भी गिरफ्तार किया है।
तीनों तस्कर राजस्थान से एमडीएमए ड्रग्स लेकर आए थे और डिलीवरी देने जा रहे थे। ये तस्कर पब और हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन तस्करों को पकड़ा और ड्रग्स भी जब्त की।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लाला गिरोह के सदस्य सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर हाई प्रोफाइल पार्टियों, पब व रेस्त्रां में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। खजराना के इरशाद उर्फ बटख मोहम्मद के साथ झालावाड़ के लखन पुत्र किशोर बैरागी और दशरथ रामलाल सेन को पकड़ा गया है। इनके पास 52 ग्राम एमडी मिली।
पुलिस के अनुसार आरोपी इरशाद के हाई प्रोफाइल परिवारों के युवक-युवतियों से संपर्क है। वह पबों में पार्टी में उन्हें ड्रग्स की सप्लाई करता था। उसने राजस्थान से एमडी ड्रग्स मंगवाई थी जिसकी डिलीवरी देने आए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों को पकड़ लिया।
43 लाख की एमडीएमए MDMA ड्रग्स जब्त
इससे पहले बुधवार को साहिल असगर खान और आजाद वाहिद खान को भी एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से 43 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई।
Published on:
20 Nov 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
