
निगम बाजारों में करवाएगा डिस्पोजल फ्री बाजार प्रतियोगिता
इंदौर.स्वच्छता को लेकर महापौर सचिवालय पर मंगलवार को महापौर मालिनी गौड़ ने शहर के प्रबुद्धजन के साथ बैठक की। इसमें महापौर ने कहा, नागरिकों के सहयोग से शहर दो बार स्वच्छता में नंबर वन आया है। तीसरी बार भी इस उपलब्धि को बनाए रखना है। रहने लायक शहरों में इंदौर टॉप टेन में भी आया है। निगम द्वारा बाजारों में डिस्पोजल फ्री बाजार प्रतियोगिता करवाएगा।
उन्होंने कहा, स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नई शर्तें व नियम आए हैं। इस बार रेटिंग के माध्यम से सर्वेक्षण बड़ी चुनौती है। इसमें ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरे के पहाड़ हटाना, कम से कम 50 हजार घरों में कचरों से खाद बनाना, 311 ऐप डाउनलोड कर उस पर प्रतिक्रिया और फीडबैक देना शामिल है। निगम द्वारा आपको स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर बनाकर बैठकें की जाती रहेंगी। बच्चों को जागरूक करने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड व कचरा कलेक्शन सेंटर दिखाए जाएंगे। गीला-सूखा कचरा अलग रखने की जानकारी दी जाएगी। गीले कचरे से अधिक से अधिक घरों में ही खाद बन सके इसके लिए भी नागरिकों को प्रेरित करेंगे।
इन्होंने दिए ये सुझाव
-देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कहा, कॉलेज विद्यार्थियों को स्वच्छता ऐप 311 डाउनलोड करने के लिए जागरूक कर ऐप की जानकारी दी जाए।
-निगमायुक्त आशीषसिंह ने कहा, शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में आपस में प्रतियोगिता करा सकते हैं, ताकि सभी बाजार डिस्पोजल फ्री हो जाएं। कामयाब बाजार को पुरस्कृत किया जाए। स्कूलों में बच्चों को कागज की थैली व बैग बनाना सिखाने के लिए कार्यशाला रखी जाए।
-एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध संचालक मुक्तेशसिंह ने कहा, स्वच्छता में सभी स्कूलों को शामिल कर वहां बैठक के जरिए स्वच्छता व स्वच्छता ऐप की जानकारी दी जाए।
-टेबल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत महंत ने कहा, स्वच्छता में शासकीय स्कूलों के बच्चों को जोड़ा जाए, ताकि उनमें स्वचछता के प्रति जागरूकता आए।
-पार्षद दीपक जैन ने कहा, स्कूल-कॉलेज के बच्चों के साथ ही कोचिंग क्लास के बच्चों को भी जोडऩा चाहिए।
Published on:
29 Aug 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
