
‘आकाश’ के बयान पर ‘सज्जन’ का पलटवार, बोले- आरोप सिद्ध करें वरना पिता-पुत्र राजनीति से दें इस्तीफा
इंदौर. नगर निगम अफसरों को पिटाई करने के बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय के आरोप पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( Sajjan singh verma ) ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे विजयवर्गीय परिवार का षड्यंत्र बताया है।
पत्रिका से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा कि नगर निगम जिस मकान को तोडऩे गई थी और उसे बचाने के लिए विधायक ने गुंडागर्दी की और उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। यदि आकाश विजयवर्गीय, विजयवर्गीय परिवार यह सिद्ध कर दे तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा वरना दोनों पिता-पुत्र राजनीति से इस्तीफा दे दें। नगर निगम के अफसर पिछले साल सरवटे बस स्टैंड ( Sarwate bus Stand ) के सामने गिरी होटल की बिल्डिंग जिसमें कई लोगों की जान गई थी वैसी घटना दोबारा ना हो इसलिए सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई करने गए थे। उस बिल्डिंग को पहले बचाने के लिए विजयवर्गीय परिवार ने ही अफसरों पर दबाव बनाया था जिसके कारण वह घटना हुई थी।
पिता शक्तिशाली नेता, खुद करवा लें सीबीआई जांच
आकाश सीबीआई ( CBI ) जांच की मांग कर रहे हैं। उनके पिता खुद बहुत ही शक्तिशाली नेता है वह सीबीआई से खुद जांच करवा लें, सच्चाई सामने आ जाएगी। सीबीआई के नाम पर आकाश और विजयवर्गीय परिवार षड्यंत्र कर रहा है। यह कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने के लिए और अपनी गलती के कारण जो जग हंसाई आकाश हुई है, उसको छुपाने के लिए मेरे खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। आकाश जिस मन्नू का नाम ले रहे हैं, उसे मैं नहीं जानता यह कौन है। जिस मकान के लिए उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को मारा था वह उसकी बात करें।
आकाश ने यह लगाए थे आरोप
आकाश विजयवर्गीय ने सोमवार शाम 3.40 मिनट का एक वीडियो जारी कर वर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उनके रिश्तेदार निगम कमिश्नर आशीष सिंह के साथ मिलकर शहर में जर्जर मकान तोडऩे के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। उनका कहना है यदि वर्मा में दम है तो वे कमलनाथ से गुजारिश कर केंद्र सरकार से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करे। आकाश ने यह भी चुनौती दी है कि यदि मेरे आरोप गलत निकले और वर्मा बेगुनाह साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और उनके बताए हुए प्रोफेशन में काम करूंगा। आकाश ने वीडियो में वर्मा के कुछ रिश्तेदारों के नाम भी लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्मा के रिश्तेदारों के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, जो वह सीबीआई के समक्ष पेश करेंगे।
Updated on:
02 Jul 2019 10:21 am
Published on:
02 Jul 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
