31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपल्स के लिए खुला ऐसा कैफे की मच गया बवाल

- इंदौर में विज्ञापन पर विवाद, केस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
bbc_cafe.png

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक स्टार्टअप ब्ल्यू बॉटल कैफे के अश्लील विज्ञापन पर छत्रीपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। विज्ञापन में युवाओं को 99 रुपए प्रति घंटे में कपल के लिए केबिन उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

इसके विज्ञापन का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट -इंस्ट्राग्राम- पर अपलोड किया गया था। इस विज्ञापन को पलभर में ही 43 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। इसके बाद प्रदेशभर से सैंकड़ों आपत्तियां आ गईं। लोगों ने इस विज्ञापन को समाज और संस्कृति के लिए खतरनाक बताया। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त स्टार्टअप पर केस दर्ज किया गया है।

कैफे मालिक ने मांगी माफी
लोगों की आपत्तियां और केस दर्ज होने के बाद कैफे संचालक ने ऑनलाइन ही माफी मांगी। लिखा-स्टार्टअप के लिए नए बिजनेस आइडिया के मोह एडवरटाइजिंग की। अब यह कैफे संचालित नहीं होगा।

ज्ञात हो कि छत्रीपुरा क्षेत्र मेें संचालित कैफे थाने से चंद दूरी पर दीपेश जैन संचालित करता है। कैफे में युगलों को केबिन सुविधा भी दी जाती है। कैैफे संचालक ने यूट्यूब कलाकारों से एक विज्ञापन तैयार कराया। जिसमें दिखाया गया कि कपल को शहर में मिलने की जगह नहीं है और उन्हें कैैफे में आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

यह विज्ञापन इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो अफसरों ने कैफे संचालक को थाने बुलाया। दीपेश कैफे पर ताला लगाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने दीपेश के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के मामले में धारा 292 के तहत केस दर्ज कर लिया।

जिस बिल्डिंग में कैफे संचालित हो रहा है। उसके निर्माण को लेकर भी पहले काफी विवाद हुआ था। अब पुलिस कैफे संचालक की तलाश में छापे मार रही है।