
इंदौर. इंदौर शहर में बदमाशों को हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ देखी जा सकती है। वीडियो में एक बदमाश एक होटल में तोड़फोड़ करते और दुकानदार के पीछे चाकू लेकर मारने दौड़ते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ठंडी रोटी परोसने को लेकर विवाद हुआ था। दुकान में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने और दहशत फैलाने वाले बदमाश की पहचान रफीक परदेशी उर्फ पाउडर के तौर पर हुई है जो घटना के बाद से घर पर ताला लगाकर फरार है।
ठंडी रोटी देखकर ठनका पारा
बदमाश के होटल में तोड़फोड़ करने और दुकानदार के पीछे चाकू लेकर मारने दौड़ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वो रविवार शाम का बताया जा रहा है। घटना इंदौर के खजराना इलाके के जमजम चौराहे की है जहां एक खाने की होटल पर ये विवाद हुआ था।
देखें वीडियो-
बदमाश की पहचान रफीक उर्फ पाउडर के तौर पर हुई है। जो अपने बेटे व साथियों के साथ होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचा था, बताया जा रहा है कि इसी दौरान ठंडी तंदूरी रोटी देने के कारण विवाद हुआ और बदमाश पाउडर चाकू लेकर दुकानदार को मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बदमाश व उसके बेटे व साथियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और सड़क पर चाकू लहराते हुए दहशत फैलाकर फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें बदमाश के हाथ में करीब एक फीट लंबा चाकू नजर आ रहा है और उसके साथियों के हाथों में बेल्ट व चाकू नजर आ रहे हैं।
घर छोड़कर भागा बदमाश
टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक, होटल में हंगामा करने वाला बदमाश रफीक पाउडर है। उसका बेटा भी साथ था। दोनों लापता हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गर्म रोटी की बात पर बदमाश का होटल के कर्मचारी से विवाद हुआ था । उसने खाने में नमक-मिर्च कम ज्यादा होने की बात भी कही थी। रफीक पर छह अपराध दर्ज हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद रफीक का जुलूस निकालेंगे। क्षेत्र से उसकी दहशत खत्म करने के लिए जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे।
देखें वीडियो-
Published on:
01 Feb 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
