
दिवाली के दिनों में कटौती का करंट, इन कॉलोनियों में तीन घंटे रहेगी बत्ती गुल
इंदौर. लोग पहले तो बारिश के कारण दिवाली की तैयारियां नहीं कर पा रहे थे, अब बिजली कटौती बाधक बनने जा रही है। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी बिजली सप्लाय व्यवस्था सुधारने के लिए शहर में आईपीडीएस योजना के अंतर्गत नई 11 केवी लो टेंशन बिजली लाइन और ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ा रही है। इस काम को करने के लिए घंटों बत्ती गुल की जा रही है।
बिजली लाइन और ट्रांसफॅार्मर की क्षमता बढ़ाने के साथ मेंटेनेंस करने के लिए पश्चिम शहर संभाग की कई कॉलोनियों में सुबह 9 से बिजली कटौती की गई है। घरों से सुबह-सुबह बंद हुई बिजली अब दोपहर तक आएगी। इस वजह से कई कॉलोनियों के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आज से शुरू हुई कटौती 20 अक्टूबर तक चलेगी और 3 घंटे तक बिजली बंद रखकर लोगों को कटौती का करंट दिया जाएगा। आज सुबह से पश्चिम शहर संभाग की जिन कॉलोनी-मोहल्लों में बिजली लाइन और ट्रांसफॉर्मर पर काम करने के लिए बत्ती गुल की गई, उनमें देवधरम टेकरी, गोम्मटगिरी क्षेत्र, सिंगापुर ड्रीम, शिक्षक नगर, पटेल नगर, पल्हर नगर, पुलिस रेडियो वायरलेस, पुलिस पेट्रोल पंप, पंचवटी नगर, द्वारकाधीश नगर, सुखदेव विहार, मॉडर्न मल्टी, गंगा बाग चौराहा, स्कीम-51, गणेश बाग, वाल्मीकि नगर, वृंदावन कॉलोनी, गोविंद नगर, मेंटल हॉस्पिटल, बाणेश्वरी और बाणगंगा आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन कॉलोनियों में बिजली दोपहर 12 बजे तक लौटकर आएगी। काम पूरा न होने पर यह समय बढ़ाया भी जा सकता है। त्योहार के चलते कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र की कॉलोनियों में दोपहर तक आ पाएगी बिजली।
Published on:
10 Oct 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
