scriptकारोबारियों के नए साल पर होगा इंदौर के प्रमुख बाजारों में दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग, बाजार में रहेंगी खनक | Diwali Muhurta trading will be held in the major markets of Indore | Patrika News
इंदौर

कारोबारियों के नए साल पर होगा इंदौर के प्रमुख बाजारों में दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग, बाजार में रहेंगी खनक

Diwali Muhurat Trading :दीपावली के अवकाश के बाद शहर के पुराने और प्रमुख बाजारों में 4 नवंबर सोमवार से कारोबारियों का नया साल शुरू होगा। बाजार में खास वक्त पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी।

इंदौरNov 02, 2024 / 09:44 am

Avantika Pandey

diwali trading muhurat
Diwali Muhurat Trading : दीपावली पर्व बिक्री के लिहाज से सभी बाजारों के लिए सबसे बड़ा मौका होता है। इसके साथ बाजार में कारोबारी साल का समापन हो जाता है। दीपावली के अवकाश के बाद शहर के पुराने और प्रमुख बाजारों में 4 नवंबर सोमवार से कारोबारियों का नया साल(Diwali Muhurat Trading) शुरू होगा। बाजार में खास वक्त पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। कारोबार जगत में इससे नए साल की शुरुआत मानी जाती है। मुहूर्त ट्रेडिंग(Diwali Muhurat Trading) बाजार की परंपरा का सबसे अहम हिस्सा है।
संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी : दीपावली मुहूर्त(Diwali Muhurat Trading) सौदे 4 नवंबर को सुबह 10.21 बजे होंगे। महालक्ष्मी पूजन 10.01 बजे व दीपावली मिलन समारोह व 56 भोग शृंगार दर्शन 9.31 बजे रखा है। अन्नकूट भोजन प्रसादी सुबह 11.31 बजे से है। किसानी मंडी में दिवाली मुहूर्त सुबह 8 बजे होगा।
लक्ष्मीबाई अनाज मंडी : दिवाली मुहूर्त (Diwali Muhurat Trading)सौदे 4 नवंबर को सुबह 8.11 बजे होंगे। 11 बजे से दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम होगा।

किराना बाजार : दि सियागंज होलसेल मर्चेंट किराना बाजार में दीपावली मुहूर्त सौदे 4 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजे होंगे। मिलन समारोह भी होगा।
आलू-प्याज मंडी : मुहूर्त सौदे 4 नवंबर को सुबह 9.41 बजे से होंगे ।

सराफा बाजार : नववर्ष लिखने का मुहूर्त 2 नवंबर को सुबह 7.30 से 9 बजे तक होंगे। दोपहर 12 से शाम 4.30 बजे तक लाभ व अमृत के नववर्ष के लिखने का मुहूर्त रखा है।
रेडीमेड परिधान : 4 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 अमृत का मुहूर्त, 9 बजे से 10.30 तक शुभ मुहूर्त, दोपहर 1.30 से 6 बजे तक चल लाभ एवं अमृत मुहूर्त में सौदे होंगे।
महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट : श्रीमंत महाराज तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल ने बताया, व्यापारी मुहूर्त कारोबार 4 नवंबर को सुबह 6 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे।

Hindi News / Indore / कारोबारियों के नए साल पर होगा इंदौर के प्रमुख बाजारों में दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग, बाजार में रहेंगी खनक

ट्रेंडिंग वीडियो