17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान रहे ,श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआइपी एंट्री के मैसेज पर न करें विश्वास

वाॅट्सऐप-टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर बदमाश कर रहे हैं गुमराह, लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हो सकता है हैक  

2 min read
Google source verification
सावधान रहे ,श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआइपी एंट्री के मैसेज पर न करें विश्वास

सावधान रहे ,श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआइपी एंट्री के मैसेज पर न करें विश्वास

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस आयोजन की देशभर में धूम है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल पर प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में वीआइपी एंट्री दिलाने के नाम पर मैसेज आए तो उस पर विश्वास न करें, क्योंकि आपके साथ ठगी हो सकती है।
श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन में हर कोई सहभागिता को आतुर हैै। कई लोग अयोध्या पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ठग भी सक्रिय हो गए हैं। कारोबारी रजनीश तिवारी के वाॅट्सऐप पर श्रीराम जन्मभूमि के नाम से मैसेज आया और इसमें प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआइपी एंट्री का ऑफर दिया गया। ऐप की लिंक मैसेज में देते हुए दावा किया गया कि लिंक को क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी भरें तो कार्यक्रम का वीआइपी एंट्री पास मिल जाएगा। मैसेज की लिंक क्लिक करने के दौरान मोबाइल ने असुरक्षित कंटेंट को लेकर अलर्ट किया तो कारोबारी ने प्रक्रिया रोक दी। बाद में पता चला कि लिंक ठगों ने भेजी थी। लिंक के जरिए ऐप को डाउनलोड कर लेते तो मोबाइल हैक होने का खतरा था। इससे उनके मोबाइल की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर, ई-वॉलेट की जानकारी बदमाशों तक पहुंच जाती और वे ठगी कर लेते। कुछ अन्य लोगों को भी वाॅट्सऐप व टेलीग्राम पर इसी तरह के मैसेज आए, लेकिन क्लिक नहीं करने से वे बच गए। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, लोगों को पहले भी आगाह किया गया है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अनजान नंबर से आने वाली लिंक को क्लिक न करें, धोखाधड़ी हो सकती है।

श्रीराम मंदिर को लेकर ठग सक्रिय
टॉपिक एक्सपर्ट: चातक वाजपेयी, साइबर क्राइम विशेषज्ञ
श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण-पत्र, वीआइपी एंट्री के नाम पर लोगों को वाॅट्सऐप, टेलीग्राम पर लिंक भेजी जा रही है। लोगों को इस तरह की लिंक पर विश्वास नहीं करना चाहिए। श्रीराम मंदिर के नाम पर डोनेशन व मोबाइल रिचार्ज के नाम पर भी ठगी के प्रयास के कुछ मामले आए हैं। अनजान लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक हो जाता है और सारी निजी जानकारी बदमाशों तक पहुंंच जाती है। इससे वे ठगी कर सकते हैं। लोगों को अनजान नंबर से आने वाली लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।