24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान लक्ष्मी पूजा में अगर ये किया तो हो जाओगे कंगाल

जानिए लक्ष्मी पूजा के दौरान क्या करें क्या न करें

less than 1 minute read
Google source verification
diwali pooja

सावधान लक्ष्मी पूजा में अगर ये किया तो हो जाओगे कंगाल

इंदौर. दिवाली का दिन पूरे साल में खास होता है। दीवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए विशेष सावधानी रखना होगी अन्यथा धन प्राप्ति का मौका तो हाथ से जाएगा साथ ही दरिद्रता का सामना भी करना पड़ सकता है।

क्या करें?
- दीपावली की पूजा किसी योग्य पुजारी से विधि-विधान से ही संपन्न करवाएं।
- पूजा की तैयारी सूर्योदय से पहले ही नित्यकर्म एवं स्नान आदि से निबटकर कर लें।
- पूजन से पहले घर की अच्छी तरह साफ़-सफ़ाई करें। घर को फूल, आम के पत्ते, रंगोली, रंगीन बल्ब आदि से सजाएं।
- पूजाघर सही तरह से सुसज्जित होना चाहिए। सजावट में विविध रंगों का इस्तेमाल करें।
- पूजा के क्रम में अच्छी ख़ुशबूदार अगरबत्ती या धूप का इस्तेमाल करें। इनमें गुलाब या चंदन की धूप सबसे बेहतर रहती है।
- घर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर दीया जलाएं।

क्या न करें?
- घर में व प्रवेश द्वार पर कहीं भी गंदगी न रहने दें।
- रंगों, फूलों आदि से सजावट करते हुए या रंगोली बनाते समय ध्यान रहे कि काले या गाढ़े भूरे रंग का इस्तेमाल न के बराबर हो।
- पूजा का स्थान घर के दक्षिण, पश्चिम या उत्तर की ओर न बनाएं। किसी भी एक देवी या देवता की दो मूर्तियां या तस्वीरें न रखें।
- घर के कोने-कोने में नमक मिश्रित जल का छिडक़ाव करने के बाद अपना हाथ धोना नहीं भूलें।
- उपहार में चमड़े की बनी वस्तुएं किसी को भी न दें।