27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में पक्षियों को दें अंकुरित अनाज, पानी में न डालें फूड सप्लीमेंट्स

पत्रिका अभियान मुझसे दोस्ती करोगे : पक्षियों के खान-पान को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहा गलत बातों का प्रचार, पक्षियों को हो सकता है नुकसान

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Apr 21, 2019

indore

भीषण गर्मी में पक्षियों को दें अंकुरित अनाज, पानी में न डालें फूड सप्लीमेंट्स

इंदौर. गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा के लिए पत्रिका ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ अभियान चला रहा है। इसके तहत शहर के सामाजिक संगठन और गणमान्य नागरिक पक्षियों के लिए सकोरों में पानी और अनाज की व्यवस्था कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पक्षियों के लिए कई तरह के मैसेज चल रहे हैं और लोगों से पानी और अनाज रखने की अपील की जा रही है। इसी बीच हाल ही में कुछ ऐेसे मैसेज भी आए हैं जो लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं। मसलन एक मैसेज में कहा जा रहा है कि बाजरा खाने से कबूतरों को बहुत नुकसान होता है। एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि पक्षियों को ग्लूकोज और इलेक्ट्रॉल रखा पानी देना चाहिए ताकि उन्हें गर्मी से जल्द राहत मिल सके। पत्रिका ने इस तरह के मैसेज देखने के बाद जाना कि इनमें कितनी सच्चाई है। इसी के साथ यह भी पता किया कि पक्षियों के लिए क्या सही और क्या गलत है।

बाजरा खाने से नहीं होता नुकसान
पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू के प्रोफेसर डॉ. हेमंत मेहता बताते हैं कि बाजरा पक्षियों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता। पक्षी सभी तरह के अनाज खाते हैं और उन्हें इससे कोई नुकसान नहीं होता। हां, कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, जिनकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
1. अनाज पर कीटनाशक नहीं होना चाहिए, वरना पक्षियों को नुकसान पहुंच सकता है।
2. पक्षियों को कभी भी पुराना या फंगस लगा अनाज न दें। पक्षी बहुत ही संवेदनशील होते हैं और फंगल इंफेक्शन की वजह से उनकी जान तक जा सकती है।
3. अंकुरित अनाज रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। वह उन्हें जल्द एनर्जी देगा और आसानी से पचेगा।
4. कई अनाज मिक्स करके दें, ताकि उन्हें अधिक फायदा मिल सके।

ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉल नहीं, पक्षियों के लिए सिर्फ सादा पानी रखें
बिना पूरी जानकारी के अथवा इधर, उधर से लोगों की बातें सुनकर कुछ लोग पक्षियों के लिए?ग्लूकोस और इलेक्ट्रॉल डालकर पानी रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यह सप्लीमेंट्स इंसानों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। पक्षियों को ऐसे फूड सप्लीमेंट्स के इतनी जरूरत नहीं होती है। उन्हें सिर्फ सादा पानी रखना चाहिए और वही उनके लिए इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरी होता है।