हाइपेनिक जर्क की मुख्य वजह वर्तमान में चल रही चिंता और अवसाद है। फास्ट लाइफस्टाइल में हम ज्यादा वर्कलोड लेते हैं, रात को भी मोबाइल, टीवी आदि देखते रहते हैं जिसके कारण हमारा दिमाग ठीक से आराम नहीं कर पाता है। कभी-कभी यह जेनेटिक डिसऑर्डर भी हो जाता है। ज्यादा शराब पीने से या आराम नहीं करने से भी दिमाग के उस हिस्से में घाव हो जाते हैं जो कि बॉडी मूवमेंट के लिए उत्तरदायी होता है। इस वजह से भी नींद लेने में दिक्कत होती है।