scriptdoggy dhaba made for dogs know here special arrangements | अनोखा 'डॉगी ढाबा' : इंसानों के लिए नहीं, कुत्तों के लिए बना है ये खास ढाबा, खाने के साथ बोर्डिंग की भी व्यवस्था | Patrika News

अनोखा 'डॉगी ढाबा' : इंसानों के लिए नहीं, कुत्तों के लिए बना है ये खास ढाबा, खाने के साथ बोर्डिंग की भी व्यवस्था

locationइंदौरPublished: Feb 28, 2023 07:37:52 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

एक पेट लवर कपल ने देश का पहला ऐसा 'ढाबा' खोला है, जों सिर्फ पालतू डॉग्स के ही लिए है।

News
अनोखा 'डॉगी ढाबा' : इंसानों के लिए नहीं, कुत्तों के लिए बना है ये खास ढाबा, खाने के साथ बोर्डिंग की भी व्यवस्था

अकसर लोगों को पालतू जानवरों का खासा शोख होता है। शहरों में जानवर पालने का रिवाज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पालतू जानवर रखने वालों को उनके प्रति खासा जिम्मेदार भी रहना पड़ता है, जैसे उनके साथ का ध्यान रखने के साथ साथ उन्हें घर में अनुकूल और खुशी भरा माहौल देना भी काफी अहम है। ऐसे में हम अकसर लोगों को देखते हैं कि, वो जहां भी जाते हैं, वहां अपने पेट्स को साथ ले जाते हैं। फिर भले ही वो कोई कैफे या रेस्तरां ही क्यों न हो। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले एक पेट लवर कपल ने देश का पहला ऐसा 'ढाबा' खोला है, जों सिर्फ पालतू डॉग्स के ही लिए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.