18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई महीने में दोगुना चालान वसूलकर पुलिस नंबर बढ़ाने की होड़ में, ट्रैफिक भगवान भरोसे

हर चौराहे पर चालानी कार्रवाई-हर चौराहे पर ट्रैफिक बदहाल, जनता जाम से परेशान, जेब कटने का भी सह रही दर्द  

2 min read
Google source verification
ढाई महीने में दोगुना चालान वसूलकर पुलिस नंबर बढ़ाने की होड़ में, ट्रैफिक भगवान भरोसे

ढाई महीने में दोगुना चालान वसूलकर पुलिस नंबर बढ़ाने की होड़ में, ट्रैफिक भगवान भरोसे

इंदौर. आंकड़े बताते हैं कि इन दिनोंं पुलिस चालानी कार्रवाई पर पूरी शिद्दत से काम करते हुए अपनी आय बढ़ा रही है। सुबह-शाम चौराहों पर चेकिंग चलती रहती है। यही वजह है कि ढाई महीने में ही पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना राशि वसूली गई है। सवाल यह है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर क्या पुलिस का जिम्मा सिर्फ चालान काटना ही है।पार्क रोड चौराहा, राजबाड़ा चौक या फिर शहर का कोई भी चौराहा हो, सुबह-शाम ट्रैफिक जाम रहता है। यहां ट्रैफिक पुलिस का अमला तैनात रहता है, लेकिन व्यवस्था बनाने के बजाए पूरा ध्यान चालानी कार्रवाई पर रहता है। हर चौराहे पर ट्रैफिक जाम से वाहन चालक परेशान रहते हैं लेकिन पुलिस चालानी कार्रवाई में जुटी रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2023 में 1 जनवरी से 15 मार्च तक करीब 2 करोड़ 12 लाख रुपए का जुर्माना वसूला, जबकि वर्ष 2022 में इसी अवधि में 1 करोड़ 28 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला था। यानी पुलिस ने दोगुना आय बढ़ाई और चालान भी तीन गुना काटे।

-----------

मेट्रो कर्मचारी ट्रैफिक संभालते, साहब कारों की लाइन लगा देते

एमआर-10 के मेट्रो चौराहे पर सुबह-शाम अलग ही स्थिति नजर आती है। यहां मेट्रो के दो कर्मचारी ट्रैफिक संभालते हैं। कुछ दूरी पर सूबेदार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी टीम तैनात रहती है, लेकिन उनका ध्यान सिर्फ चार पहिया वाहनों को रोकने में लगा रहता है। कारों की लाइन लगाकर चेकिंग करते हैं। कई बार यहां विवाद हो चुके हैं।

-------------

ट्रैफिक चालान की स्थिति

वर्ष 2022 वर्ष 2023

माह चालान जुर्माना माह चालान जुर्माना

जनवरी 5508 3090750 जनवरी 15436 6625500

फरवरी 8266 4405500 फरवरी 21633 9333500

मार्च 10332 5333000 15 मार्च तक 12138 5278650

----------

पिछले वर्षाें में जुर्माना राशि की स्थिति

वर्ष जुर्माना राशि

2020 63,68,500

2021 3,43,79,750

2022 7,73,67,500

------------

व्यवस्था सुधारने के साथ चालान भी बना रहे

पुलिस का ध्यान ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर है। व्यवस्था सुधारने के साथ ही नियम तोड़ने वालों के चालान बनाए जाते हैं।

महेशचंद्र जैन, एडिशनल कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस।