पुलिस के अनुसार सपना पति दीपक की शिकायत पर अससुर ओमप्रकाश, सास श्यामूबाई, जेठ राहुल, देवर गणेश व आरती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित उससे पर दबाव डाल रहे थे कि दहेज में अपने मायके से पांच लाख रुपए लेकर आ। उसने मांग पूरी नहीं की तो उन्होंने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।