24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने किए डीपीएस प्राचार्य से सवाल जवाब

पुलिस ने लापरवाहियों पर प्राचार्य से जवाब मांगा है।

2 min read
Google source verification
dps bus accident

dps bus accident

इंदौर. डीपीएस बस हादसे में पुलिस ने स्कूल प्राचार्य सुदर्शन सोनार को नोटिस भेजकर गुरुवार को लसूडिय़ा थाने में तलब किया है। पुलिस ने लापरवाहियों पर प्राचार्य से जवाब मांगा है। पुलिस ने साफ किया, आरटीओ दिल्ली पब्लिक स्कूल की सभी बसों का सत्यापन नहीं करवाते, तब तक बसों को सडक़ पर नहीं आने नहीं दिया जाएगा।

प्राचार्य तलब, हर लापरवाही का देना होगा जवाब
डीपीएस बस हादसे में पुलिस ने अभी आरोपित तो नहीं बढ़ाए, पर प्राचार्य सुदर्शन सोनार को नोटिस भेजकर गुरुवार को थाने में तलब किया है। पुलिस का कहना है, मामले में जिन लापरवाहियों की बात सामने आ रही है, उन सभी पर प्राचार्य को जवाब देना होगा। पुलिस ने साफ कर दिया है, जब तक आरटीओ दिल्ली पब्लिक स्कूल की सभी बसों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाते, तब तक बसों को सडक़ पर नहीं आने नहीं दिया जाएगा। लसूडिय़ा टीआई राजेंद्र सोनी ने मामले में आरटीओ को पत्र लिखकर स्कूल की सभी 71 बसों का विशेषज्ञ से परीक्षण कराने के लिए कहा है। पुलिस की जांच में लगभग सभी बसों के स्पीड गवर्नर में गड़बड़ी मिली थी। उनकी जीपीएस में स्पीड काफी ज्यादा निकली। स्कूल की सभी बसें पुलिस निगरानी में स्कूल परिसर में ही खड़ी हैं। गुरुवार को प्राचार्य से तमाम लापरवाहियों पर जवाब मांगेंगे। प्राचार्य सोनार एक दिन पहले मामले में गिरफ्तार स्कूल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर चैतन्य कुमावत से मिलने थाने पहुंचे थे, पर उन्हें मिलने नहीं दिया गया। चैतन्य के अलावा पुलिस ने स्पीड गर्वनर लगाने वाली सुविधा ऑटो गैस के नीरज अग्निहोत्री व जलज को भी गिरफ्तार किया है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कहा, जांच चल रही है, अन्य किसी की भूमिका सामने आई तो उन्हें भी आरोपित बनाएंगे।

आरोपित बोला- स्पीड गर्वनर खराब तो आरटीओ दोषी
पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की और रिमांड मांगी। पुलिस ने सुविधा ऑटो गैस से कम्प्यूटर जब्त करने का हवाला दिया। इस पर आरोपितों के वकीलों ने आपत्ति ली? हालांकि पुलिस के तर्क से समहमत होकर कोर्ट ने दो दिन की रिमांड बढ़ा दी। पुलिस टीम शाम को आरोपितों को लेकर सुविधा ऑटो गैस लेकर पहुंची और वहां से दो कम्प्यूटर जांच के लिए जब्त कर लिए। आरोपित नीरज से जब स्पीड गवर्नर की गड़बड़ी को लेकर बात की तो उसने कहा, अगर गर्वनर खराब थे तो इसके लिए आरटीओ दोषी है। चैतन्य ने कहा, वह एक साल से स्कूल में है, बसों का काम देखते हुए तीन माह ही हुए हैं। इसके पहले आर्या पांडे काम देखते थे, वे सेवानिवृत्त हो गए हैं। स्कूल के

एडमिनिस्ट्रेशन हेड
विपिन बुंदेला और चीफ अकाउंटेट संजय के देखरेख में बसों का मेंटेनेंस होता था।

पुलिस अफसर लेंगे प्रबंधन की क्लास
अब पुलिस अफसर भी स्कूल प्रबंधन की क्लास लेंगे। गुरुवार शाम ४ बजे डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने सभी स्कूल प्राचार्य व प्रबंधन की बैठक बुलाई है। बताया जाता है कि बैठक में सभी को नियमों का पालन करने की सख्त ताकीद दी जाएगी।