20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ने किया कार का सपना साकार

- पत्रिका मेगा मानसून ऑफर में पालदा के युवक ने जीती लक्जरी कार  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

May 29, 2018

patrika mega offer

पत्रिका ने किया कार का सपना साकार

लवीन ओव्हाल

इंदौर. पत्रिका द्वारा मंगलवार को मानसून मेगा ऑफर के लक्की ड्रा खोले गए। इसमें लाखों लोगों ने उपहार जीते। जीतने वाले सभी पाठकों के चेहरे पर खुशी पर थी। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी पालदा स्थित पवनपुरी कॉलोनी निवासी श्रीराम सोलंकी के चेहरे पर थी। उन्हे लक्की ड्रॉ में पहला बम्पर प्राइज लक्जरी कार खुली है। जानकारी मिलने पर वह पूरे परिवार सहित इंदौर स्थित पत्रिका कार्यालय पहुंचे। उनके साथ मां कला सोलंकी, भाई लखन सोलंकी, बहन अंजू सोलंकी व जीजा महेश कुमार सोलंकी मौजूद थे।
खुशी से झूम उठा परिवार

पेशे से पेंटर श्रीराम का कहना है कि इस मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पत्रिका का नियमित पाठक होने मुझे इतना बड़ा इनाम मिलेगा। रोज कमाने खाने वाले दिनचर्या में कार मेरे लिए एक सपना ही थी, लेकिन पत्रिका ने यह सपना पूरा कर दिया। साथ ही मेरा वह सपना भी पूरा हो गया, जो मैंने और मेरे परिवार ने वर्षों से देख रखा था। अब तक पत्रिका सिर्फ खबरों के लिए मेरे दिल में जगह बनाए हुआ था, लेकिन अब यह मेरे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। जैसे ही पता चला कि मुझे बम्पर इनामी योजना में लक्जरी कार खुली है, पूरा परिवार खुशी में झूम उठा। सचमुच मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा सपना साकार हो गया है।
दो की किस्मत में आई कार

उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने अपने सभी संस्करणों के लाखों पाठकों के लिए मेगा मानसून ऑफर निकाला था।लकी ड्रॉ में पहला प्राइज लग्जरी कार थी, जो दो लोगों की किस्मत में आईं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देवी नगर निवासी जयपाल सिंह और मध्यप्रदेश में इंदौर निवासी श्रीराम सोलंकी को यह कार खुली है।
चार फैमिली कार, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा और 31 बाइक्स

लकी ड्रॉ में चार फैमिली कार्स, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा और 31 बाइक्स भी निकलीं। लकी ड्रॉ निकालने के लिए शहर के गणमान्य लोगों ने जयपुर के झालाना स्थित कार्यालय में शिरकत की। लकी ड्रॉ कम्प्यूटर की रैंडम तकनीक से निकाले गए।
लाखों लकी कूपन हुए थे जमा

ऑफर के दौरान पत्रिका के सभी संस्करणों से लाखों कूपन जमा किए गए थे। इनमें से लाखों इनाम लकी ड्रॉ में निकले हैं। पाठकों को पत्रिका की ओर से करोड़ों रूपए के लाखों उपहार दिए गए।
विजेताओं को मिलेंगे ये उपहार

लकी विनर्स को 2 लग्जरी कार्स, 4 फैमिली कार्स, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा, 31 मोटरसाइकिल, 21 एयर कंडीशनर्स, 100 रूम कूलर्स, 31 रेफ्रिजरेटर्स, 31 एलईडी टीवी, 31 लैपटॉप्स, 31 वॉशिंग मशीन, 75 वॉटर प्यूरिफायर, 150 माइक्रोवेव ओवन, 100 स्मार्ट फोन, 125 मोबाइल टैबलेट, 500 इंडक्शन प्लेट, 200 जूसर मिक्सर ग्राइंडर, 500 हेडफोन्स, 250 सनग्लासेज, 2100 कूल कैम्पर, 15000 लंच बॉक्सेज और 80,000 वॉटर बॉटल्स जैसे लाखों अन्य उपहार दिए जाएंगे। विजेताओं का ड्रॉ निकाला जा चुका है।
फॉर्मेट पर चिपकाने थे कूपन

पत्रिका के इस ऑफर के लिए पाठकों को एक अखबार में दिए गए निश्चित फॉर्मेट में रोज छप रहे कूपन काट कर चिपकाने थे। इनमें 40 साधारण कूपन और 10 मास्टर कूपन थे। अखबार में सभी कूपन छपने के बाद फॉर्मेट छापा गया था। इस फॉर्मेट में मांगे गए कूपन चिपकाने थे। इसके बाद नाम, पता, ईमेल और दूरभाष नम्बर जैसी डिटेल भरनी थी। इतना करने के बाद फॉर्मेट पत्रिका कार्यालय में जमा करवाना था।