
इंदौर. ड्रग सप्लायर में गिरफ्त में आई मुंबई की महजबीन ने स्थानीय स्तर पर एमडी ड्रग सप्लाई करने के लिए युवतियों की गैंग बना रखी थी इसमें बांग्लादेशी युक्तियां भी शामिल थी जो मुंबई के बार पब में रईस युवकों को निशाना बनाकर ड्रग सप्लाई करती थी। इसमें भी कुछ पाकिस्तानी पेडलर से संपर्क की बात भी सामने आई है मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच चल रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम सलीम चौधरी जुबेर अहमद जुबेर अनवर और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है मेहजबीन के बड़े नेटवर्क की बात सामने आई है वह पहले बड़ोदरा में रहती थी, वहां उसका परिवार है बाद में मुंबई चली गई वहां सलीम के साथ लिव-इन में रहते हुए ड्रग तस्करी में शामिल हुई बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोगों से संपर्क में होने की बात सामने आई है। मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पाक पैडलर्स के जरिए अपना संपर्क बढ़ा रही थी।
दूसरे देशों में नेटवर्क
आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया महजबीन जाते हैं उसकी काली कमाई का लालच और सरगना बनने की महत्वाकांक्षा बढ़ती जा रही थी। इसलिए वह डार्क नेट के जरिए म्यामार, अफगानिस्तान से तार जोड़ रही थी। अफगानिस्तान के खान नाम के तस्कर को कोकीन भेजकर एमडी लेने की डील कर रही थी। वह दुबई में तस्करी का जाल फैलाने की फिराक में थी इसलिए दो बार उसने दुबई की यात्रा की थी। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े पैडलर कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
Published on:
12 Jul 2021 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
