27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में कर दी साथी की हत्या

- झगड़े-मारपीट के बाद सो गया

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 01, 2023

Murder

Murder(Symbolic AI Generated Image)

इंदौर। बडग़ोंदा पुलिस ने एक हत्या का केस दर्ज किया है। शराब के नशे में युवक और उसके साथी के बीच में विवाद हो गया। इस पर आरोपी ने डंडा मारकर घायल कर दिया। युवक भी इसी हालत में वहीं सो गया। सुबह जब वह नहीं उठा तो पत्नी उसे घर लेकर आई, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
मृतक का नाम सुनील रावत (35) निवासी दिग्विजय मल्टी अहिरखेड़ी है। इस मामले में अजय उर्फ ङ्क्षपटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। टीआइ कैलाश सोलंकी ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों ही कबाड़े का काम करते हैं। पिछले एक माह से वह बडग़ोंदा में ही काम कर रहे थे। सुनील के साथ में उसकी पत्नी भी थी। वारदात वाली रात को शराब के नशे में उनके बीच में विवाद हुआ। इस पर आरोपी ने डंडा मारकर सुनील को घायल कर दिया। उसे भी पता नहीं चला कि ज्यादा चोट लग गई है। इस पर वह वहीं सो गया। सुबह जब वह नहीं उठा तो उसे लेकर पत्नी इंदौर आ गई। यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब सुनील की पत्नी से पूछा गया कि वह उसे अस्पताल लेकर क्यों नहीं गई। इस पर उसका कहना था कि रात में पता ही नहीं चला कि इतनी ज्यादा चोट आई है।सुबह जब पति नहीं उठा तो उसे लगा कि अस्पताल में बहुत रुपए लग जाएंगे। इसी के चलते वह उसे सीधे अपने घर पर ले गई। वहीं पर उसकी मौत हो गई। द्वाराकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी उन्हें भेजी थी। इस पर हत्या का केस दर्ज किया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पांच हजार रुपए के लिए कर दी चाचा की हत्या
मजदूर की हत्या में पुलिस ने भतीजे को पकड़ लिया है। आरोपी ने पांच हजार रुपए के विवाद में हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद वहां पर घूमकर देखता रहा कि पुलिस क्या कार्रवाई कर रही। पुलिस को शंका हुई और जब पकड़कर पूछताछ की तो वारदात कबूल कर ली। बाबू पिता नारायण प्रजापत (45) निवासी मानपुर का शव उनके ही घर में ही मिला था। आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। टीआइ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने ही रुपयों के विवाद में हत्या की है। उसे बाबू को मजदूरी के पांच हजार रुपए देना थे। जब रुपए नहीं दिए तो बाबू ने गाली गलौज कर दी। इस पर आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उस वक्त एक भाई खाना बना रहा था और परिवार के बाकी सदस्य बाहर थे। उसे हत्या करते हुए किसी ने भी देखा नहीं था। इसके चलते आरोपी को लगा कि वह बच जाएगा। जब हल्ला मचा तो वह वापस घटनास्थल पर पहुंचा। वह घूम कर देखता रहा कि पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है। इसी बीच मुखबिर ने आरोपी पर शंका जाहिर की। पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी उसका भतीजा है। इस वारदात से परिवारजन भी हैरान हैं। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।