
वो लगाता रहा पिता के उचित इलाज की गुहार, कोरोना का शक था हार्ट अटैक से हुई मौत
इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लोगों को बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज समेत स्वास्थ विभाग भी देश-प्रदेश के लोगों से अपील कर चुका है कि, इस महामारी से डरना नहीं है, सिर्फ सजग रहकर इसका मुकाबला करना है। बावजूद इसके आरोप लग रहे हैं कि, कुछ निजी अस्पतालों के डॉक्टर कोरोना के डर में किसी अन्य पीड़ा से ग्रस्त व्यक्ति का भी इलाज नहीं कर रहे हैं। किसी भी पीड़ा से ग्रस्त मरीज के अस्पताल में आने के बाद उसकी मूल पीड़ा का इलाज करने के बजाय कोरोना जांच करने की बात कही जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के इंदौर से, जहां भारत से दुबई काम करने गए युवक ने शहर की चिकित्सकीय व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
इन सभी जिम्मेदारों से की थी उसने अपील
दरअसल, दुबई में काम करने गए बेटे ने इंदौर में रहने वाले उसके पिता को उचित इलाज न मिलने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने इस संबंध में लगातार अपने पिता की बिगड़ती हुई हालत और उसपर सही इलाज न दिये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर कलेक्टर को ट्वीट के जरिये दी। युवक ने प्रदेश के सभी जिम्मेदारों को इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि, उसके पिता बुजुर्ग थे, जो ह्रदय रोग से ग्रस्त थे। लेकिन शहर के करीब पांच निजी अस्पतालों ने उनके पिता को कोरोना की आशंका के चलते, उपचार करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनकी बुजुर्ग मां, पिता को लेकर शहर के एक बड़े अस्पताल पहुंची, जहां पर भी उन्हें मूल उपचार दिये जाने के बजाय कोरोना जांच को ही प्राथमिकता दी गई, साथ ही रिपोर्ट आने तक जनरल दवाइयां देने का निर्णय लिया।
डर के चलते पड़ोसियों ने भी फेरा मूंह
लॉकडाउन के कारण अपने पिता की मदद के लिए घर न लौट पाने वाला बेटा 25 मार्च से लगातार ट्वीट के जरिये जिम्मेदारों से उनके पिता को उचित उपचार दिलाने की गुहार लगाता रहा। हालांकि, रिपोर्ट सामने आने से पहले ही 28 मार्च को पिता की मौत हो गई। मौत के तुरंत बाद ही कोरोना की रिपोर्ट भी सामने आ गई, जो निगेटिव थी। बेटे का आरोप है कि, उसके पिता की जान कोरोना से नहीं, बल्कि 'कोरोनावायरस पैरानोया' यानी कोरोना के शक ने ली है। हालांकि, परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। परिवार के लोग पिता के शव को उनके मूल निवास देपालपुर ले गए, लेकिन वहां भी पड़ोसियों ने कोरोना के डर से मुंह फेर लिया। बेटे ने ये भी आरोप लगाया कि, इसकी वजह ये है कि अस्पताल की और से जिस समय उनके पिता का ब्लड सेंपल लिया गया, तभी से उनके घर समेत पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जाने लगा, इससे लोगों में उनके परिवार के प्रति धारणा बन गई कि, वो कोरोना संक्रमित हैं।
जिला स्वास्थ अधिकारी ने भी कहा- पीड़ित को नहीं था कोरोना
हालांकि, जिला प्रासन ने बाद में इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, आशिक अली की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण नहीं बल्कि हार्ट अटैक के चलते हुई है। फिर भी उनसे दूरी बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही उनके घर को सैनिटाइज भी किया गया, जिसके चलते उनके और उनके परिवार को लेकर लोगों में भय बड़ा। इससे पहले जिला स्वास्थ अधिकारी ये भी कह चुके हैं, कि, कोविड -19 ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों में एक तरह का भय पैदा कर दिया है, जिसके चलते ये चिकित्सक साथारण सर्दी जुकाम या अन्य मिलते जुलते लक्षण वाले रोगियों को देखने से भी इंकार कर रहे हैं।
Updated on:
13 Apr 2020 08:28 pm
Published on:
13 Apr 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
