19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये चीज 5 मिनट में निकाल देगी आपके दांतों का पूरा मैल, यकीन ना हो तो एक बार ट्राई करके देख लो

ये चीज 5 मिनट में निकाल देगी आपके दांतों का पूरा मैल, यकीन ना हो तो एक बार ट्राई करके देख लो

2 min read
Google source verification
healthy teeth

ये चीज 5 मिनट में निकाल देगी आपके दांतों का पूरा मैल, यकीन ना हो तो एक बार ट्राई करके देख लो

इंदौरः कहते हैं, कि इंसान की मुस्कान इसकी खूबसूरती को बयान करती है। इसमें सबसे बड़ा सहयोग होता है व्यक्ति के दांतों का अगर दांत साफ सुथरे और खूबसूरत हैं तो, चेहरे का रंग कम होने के बावजूद भी इंसान की मुस्कान उस व्यक्ति को खूबसूरत बना देती है और अगर दांत गंदे हों तो अच्छे से अच्छी सूरत भी बेरंग ही नज़र आती है। वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कि इंसान की मुस्कराहट ही या तो उसकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती है या फिर उसे बदनाम करा देती है।

लेकिन, खान-पान में आए बदलाव, नियमित सफाई ना करने या किसी बीमारी के चलते दांतों में कुछ कमियां हो जाती हैं, जैसे दांत में पीलापन, सड़न, कालापन या फिर अच्छी तरह साफ न होने की वजह से हम पब्लिकली मुस्कुराने से कतराते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया कि, मुंह में होने वाली इन बीमारियों का असली कारण क्या है? दरअसल हमारी खानपान की आदतों और लापरवाही की वजह से मुंह के मसूंड़ों पर Tartar नामक एक बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया इतने खतरनाक होते हैं कि, दांतों में सड़न तक पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा यह मूंह से बदबू आने या दांतों का रंग बगल जाने का भी कारण बनते हैं।

इस बेक्टीरिया का उपचार करने और इससे बचाव करने के लिए हम आप को कुछ कागर नुश्खे बताने वाले हैं। इन नुस्खों को आज़मा कर आप दांतों में होने वाली इन समस्याओं से बच सकते हैं। आप इन नुस्खों को आज़मां कर अपने दांतों को पहले की तरह एक बार फिर चमकदार बना सकेंगे।

लेमन और मिंट ऑइल

नींबू, पानी और मिंट ऑइल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। हर रोज इस मिश्रण की एक-एक बून्द मुंह में डालें। इससे ना केवल आप ताजगी महसूस करेंगे बल्कि ये आपके दांतों की हाइजीन भी बनाकर रखेगी।