
protein powder
इंदौर। अगर आप बॉडी बनाने के लिए 'इंजेक्शन' और 'प्रोटीन पाउडर' लेने का सोच रहे है तो सतर्क हो जाएं। शहर में एक मामला सामने आया है। बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन लेना एक युवक को भारी पड़ गया। ऑफर में खरीदे प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन से उसकी तबीयत बिगड़ गई। बॉडी बनाने की चाह में उसे लेने के देने पड़ गए। प्रोटीन पाउडर खरीदने के दौरान आरोपी ने इंजेक्शन लेने के फायदे बताए। इसका साइड इफेक्ट नहीं होने के प्रति आश्वस्त किया। आरोपी के कहने पर पीड़ित ने पाउडर और इंजेक्शन खरीद लिए।
अस्पताल में होना पड़ा एडमिट
पीड़ित ने अगले दिन प्रोटीन पावडर का सेवन किया तो उसके पेट में मरोड़ होने लगी। उन्हें लगा कि मौसम खराब होने से परेशानी हो रही है। अगले दिन फिर प्रोटीन पाउडर का सेवन किया तो दस्त लग गए। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पीड़ित ने कसरत से पहले इंजेक्शन लिए तो कुछ देर बाद दिल की धड़कन तेज हो गई। अधिक घबराहट होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर दिया था विज्ञापन
जूनी इंदौर टीआइ नीरज मेड़ा के मुताबिक, रवींद्र गौड़ा निवासी सिंधी कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने प्री वर्क आउट प्रोडक्ट सस्ते में बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर दिया था। उसे देख फरियादी ने 14 मार्च को सपना-संगीता रोड स्थित आरोपी की हाई बोर्न न्यूट्रीशियन नामक दुकान से खरीदी की थी।
Published on:
30 Mar 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
ट्रेंडिंग
