15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electric Buses: महिलाओं की बल्ले-बल्ले, पिंक ई-बस शुरु, इन 9 रूटों पर चलेंगी ईवी बसें

Electric Buses: प्रदेश में अपनी तरह का पहला अटल रेडियो भी शुरू, रेडियो से बसों में होगा निगम व शासन की योजनाओं का प्रचार

2 min read
Google source verification
Electric Buses

Electric Buses

Electric Buses : नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को एआइसीटीएसएल द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसों (Electric City Bus) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाओं लिए पिंक ई-बस की शुरुआत भी की। प्रदेश का पहला बस रेडियो अटल रेडियो का भी लोकार्पण किया। बीआरटीएस कॉरिडोर में चल रही आई बसों को रिप्लेस कर ई-बसें चलाई जाएंगी। दावा है कि डीजल बसें हटाने और ई-बसों के संचालन से एक अवधि में करीब चार करोड़ किलो कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन रोका जाएगा। ऐसा करने से इंदौर ग्रीन मोबिलिटी बीआरटीएस वाला पहला शहर बनेगा।

महापौर भार्गव ने बताया कि देश का सबसे स्वच्छ शहर अब नवाचारों का शहर बन चुका है। इंदौर के अपने अटल रेडियो का संचालन शहर की सभी सिटी बसों और बीआरटीएस पर चलने वाली ई-बसों में होगा। रेडियो से लोगों के मनोरंजन के साथ नगर निगम और मप्र शासन की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। रेडियो का संचालन गीता भवन स्थित एआइसीटीएसएल मुख्यालय से किया जाएगा। रेडियो में युवाओं के लिए रोजगार सूचना, कॅरियर की सलाह, मोटिवेशन आदि पॉडकास्ट प्रसारित होंगे। महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रमों का भी प्रसारण होगा। विशेष कार्यक्रम मेयर संवाद के जरिए जनता से जनहित के विषयों पर संवाद होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट बुलेटिन, इमरजेंसी ब्रॉडकास्टिंग, ट्रैफिक अपडेट्स और लाइव अनाउंसमेंट भी इसका हिस्सा होंगे। प्रदेश में पहली बार लोक परिवहन की बसों में इंटरनेट रेडियो होगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए महिला चालक व परिचालक के साथ बीआरटीएस पर पिंक इलेक्ट्रिक बस का संचालन होगा। एआइसीटीएसएल द्वारा वर्ष 2021 से दो पिंक बसें शुरू की थीं। अहिल्या वाहिनी नाम से संचालित इन बसों में महिलाओं को जागरूक करने हेतु विशेष ब्रांडिंग की गई है।

- बीआरटीएस पर कुल 30 इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसी बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
- इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज करने पर 250-300 किमी तक चलेगी।
- नई ई-बसों में कुल 35 सीट रहेगी, जिसमें वृद्धजनों एवं महिलाओं के लिए अलग से बैठक व्यवस्था होगी। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व्यवस्था रहेगी।
- डीजल बसें हटाकर ई-बसों की कुल संचालन अवधि में 4.9 करोड़ किलो कार्बन डाई ऑक्साइड पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करने में सहायक होगा। इससे शहर को कार्बन क्रेडिट पॉइंट अर्जित हो सकेंगे।

इन रूट पर चलेगी बसें

कहां से कहां तक बसों की संख्या दूरी (किमी)
इंदौर-खरगोन- 4 -127
इंदौर-सेंधवा- 2- 159
इंदौर-खंडवा -4 -130
इंदौर-बुरहानपुर -2 -180
इंदौर-रतलाम -2- 139
इंदौर-उज्जैन -4- 54
इंदौर-धार (मांडू)- 2 -94
इंदौर-महेश्वर- 2 -95
इंदौर-भोपाल- 4- 200