
इंदौर. रोड पर अव्यवस्थित बिजली मीटर और खुले तार लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। कई जगह बिजली के तार इस तरह फैले हैं कि लोग इनसे बचने के लिए जान जोखिम में डाल मुख्य मार्ग पर चलने को मजबूर हैं। पत्रिका ने स्कैन किया तो कई चौराहों और मार्ग पर बिजली के तार खुले मिले। इन तारों के संपर्क में आने पर जान जाने का खतरा है। बिजली लाइन और मीटर का मेंटनेंस करने वाले जिम्मेदार इन खतरों से बेखबर हैं।
वल्र्ड कप चौराहा: बायपास की तरफ से आने वाले राहगीर वल्र्ड कप चौराहे से बंगाली चौराहे या एमवायएच की तरफ जाते हैं तो डिवाइडर से दूरी बनाकर चलना मजबूरी है। चौराहे के मुख्य डिवाइडर के बीच में लोहे के बॉक्स में बिजली मीटर और उसके तार खुले हैं। बॉक्स इस तरह लगा है कि बच्चे, श्वान और पैदल रोड क्रॉस करने वाले करंट की चपेट में आ सकते हैं।
मीटरों का है जाल
स्कीम १४० चौराहे से वल्र्ड कप चौराहे की तरफ फुटपाथ पर लंगे खंभे का उपयोग साइकिल का लोगो लगाने में हो रहा है। इसके पास बिजली कंपनी की डीपी के तार फुटपाथ की तरफ लटक रहे हैं। रात के अंधेरे में वहां कई मीटर चमकते नजर आते हैं। इन मीटर से बड़ी संख्या में निकले बिजली के तारों के संपर्क में आकर करंट लगने का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए राहगीर मुख्य मार्ग से आवाजाही करते हैं।
डिवाइडर में फैले हैं तार
शहर में कई जगह डिवाइडर पर पौधे लगे हैं। इन्हीं के बीच स्ट्रीट लाइन के पोल भी लगे हैं। कई पोल पर सुरक्षा मापदंड का पालन नहीं किया गया है। इन दिनों कई मार्ग पर डिवाइडर की रंगाई-पुताई चल रही है। पोल पर लटके बिजली के तार कई बार डिवाइडर की रेलिंग तक पड़े रहते हैं। एेसे में काम करने वाले कर्मचारी तारों को हटाकर रंगाई कार्य करते हुए जान जोखिम में डाल रहे हैं।
बीआरटीएस पर भी खुले हैं तार
शहर की लाइफलाइन बीआरटीएस भी इस अव्यवस्था से अछूता नहीं है। विजय नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर कई जगह बिजली के खंभों के तार खुले हुए हैं।
Published on:
15 Feb 2022 02:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
