
Electricity bill File Photo: Patrika
MP News: एमपी में इंदौर शहर में बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र स्थित बिजली कंपनी के ओपीएच साउथ जोन दफ्तर में उपभोक्ता बढ़ते बिजली के बिल और बिजली गुल समस्या को लेकर चक्कर लगा रहे हैं। रावजी बाजार स्थित व्यासफाला कॉलोनी की उपभोक्ता संगीता गौड़ ने बताया, पिछले दो साल से 100 से 500 के बीच बिल आ रहा है, लेकिन अब 7 हजार का बिल थमा दिया है।
हर महीने 100 यूनिट की रीडिंग आती थी, लेकिन इस बार 700 यूनिट का बिल आ गया। घरेलू कनेक्शन का कमर्शियल आधार पर बिल भेज दिया। अब महिला बिल कम करने चक्कर लगा रही है।
हाथीपाला चौराहा स्थित दोने पत्तल वाली गली के रहवासी जितेंद्र राठौर ने बताया, क्षेत्र में सुबह 8 बजे से बिजली गुल है, शिकायत करने में चक्कर लगाकर थक गए हैं। इस क्षेत्र में कई दुकानें व कारखाने की भी बिजली गुल रही है, जिससे लोगों को आर्थिक के साथ शारीरिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के तुरंत समस्या निराकरण के दावे फेल हैं।
बढ़े हुए बिजली बिल और बिजली गुल की समस्या पर रामकिशोर नागपुरे, बिजली कंपनी ओपीएच साउथ जोन, जेई का कहना है कि आजकल सिस्टम से बिजली के बिल अपडेट होते हैं। बिजली बिल के बढ़ने को लेकर बाबू को बोल दिया। किस कारण बिजली बिल बढ़कर आया है, दिखवाते हैं। हाथीपाला चौराहा स्थित ट्रांसफॉर्मर फेल हो जाने से बिजली गुल है, जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा।
Published on:
20 May 2025 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
