
बिजली बिल वसूली के बदले नियम : अब 1 महीने देरी से नहीं बल्कि इस तरह होगी रीडिंग
इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बिजली वितरण कंपनी ने बिल वसूली के लिए नई व्यवस्था को प्रभावी करने का फैसला लिया है। इस व्यवस्था के तहत अब से शहर में आने वाले बिल अब एक महीने की देरी से जारी नहीं किये जाएंगे। हालांकि, अभ तक ऐसा होता आ रहा था कि, इस माह की खपत का बिल अगले माह वसूला जाता था।
उपभोक्ता को भुगतनी पड़ती थी पेनल्टी
पिछली व्यवस्था के तहत कई बार तो ये भी हो जाता था कि, 35 से 40 दिन भी बीत जाते थे और उपभोक्ता का बिल ही जनरेट नहीं होता था। ऐसे में कंपनी के पास तो रकम इतनी लेट पहुंचती ही थी, साथ ही कई बार बिल जनरेट होने में अधिक दिन बीत जाने पर उपभोक्ता को भी आपत्ति हो जाती थी और कंपनी में ये समस्या आए दिन की हो गई थी कि, महीनेभर के बजाय सवा महीने के बिल जोन की लापरवाही की वजह से उपभोक्ता को पेनल्टी के साथ भुगतना पड़ते थे।
अब ये रहेगी व्यवस्था
अब बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि, जिस महीने खपत हुई है, उसी महीने का बिल जारी किया जाएगा। महीना खत्म होने के 10 दिन के भीतर रीडिंग का काम पूरा करना होगा। रीडिंग पूरी होने के बाद दो से तीन दिन में बिल भी जनरेट कर उपभोक्ताओं को देना होगा।
Published on:
19 Sept 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
