script

हर महीने क्यों बिजली विभाग देता है ग्राहको को ब्याज, जानिए क्या है वजह

locationइंदौरPublished: Jun 16, 2019 05:09:54 pm

आयोग के निर्देश पर बिजली कंपनी ने दी व्यवस्था , 50 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
 

routin news

हर महीने क्यों बिजली विभाग देता है ग्राहको को ब्याज, जानिए ये है वजह

इंदौर. भारतीय रिजर्व बैंक एवं मप्र बिजली नियामक आयोग की गाइड लाइन पर बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को सवा छह प्रतिशत ब्याज चुका रही है। बिजली कंपनी ब्याज राशि को बिल से कम कर उपभोक्ताओं को लाभ दे रही है। कंपनी के लगभग 50 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलना शुरू हो गया है।
must read : इंदौर की महिला एसएसपी ये क्या कह गई शहर के थाना प्रभारियों से

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी हर माह लगभग 5.45 करोड़ रुपए बतौर ब्याज उपभोक्ताओं को चुका रही है। कंपनी 15 जिलों के ग्राहकों को प्रतिवर्ष 70 करोड़ रुपए ब्याज चुका रही है। हर माह के बिल में जमा राशि एवं उससे मिलने वाले ब्याज का स्पष्ट उल्लेख है।
तीन माह के औसत बिल पर जमा होती है निधि

बिजली कंपनी खपत के आधार पर औसत तीन माह का बिल निकालकर डेढ़ माह के बिल के बराबर सुरक्षा निधि जमा करवाती है। अगर खपत बढ़ती है और तीन माह का औसत बिल बढ़ता है तो उसके डेढ़ माह के बिल की राशि के बराबर सुरक्षा निधि नहीं होने पर बिजली बिल के माध्यम से जमा कराई जाती है।
must read : नौकरी में बन रहे हैं पदोन्नति के योग, इन्हें मिलेगा व्यापार में लाभ

घरेलू कनेक्शन जमा राशि सालाना ब्याज

एक केवीए 1500 94.25

दो केवीए 3000 188.50

तीन केवीए 4500 282.75
चार केवीए 6000 377

बिल में दे रहे हैं जानकारी

रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित अधिकतम ब्याज दर से उपभोक्ताओं को भुगतान कर रहे हैं। हर माह के बिल में सुरक्षा निधि पर मिलने वाले ब्याज को बिल राशि में से कम किया जाता है। बिजली बिल पारदर्शिता से यह जानकारी दी जाती है।
अशोक शर्मा, अधीक्षण यंत्री, शहर वृत्त

ट्रेंडिंग वीडियो