
इंदौर. कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजली अधिक समय गुल न हो इसके लिए नई विद्युत लाइन डाली जा रही है। शुक्रवार से 6 दिन तक शहर के कई क्षेत्रों में 2 घंटे कटौती कर लाइनें डाली जाएगी। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश दिए हैं किसी भी हालत में बिजली आपूर्ति ज्यादा समय प्रभावित न हो। ऐसा हुआ तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इससे बिजली अमले में हडक़ंप है। कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी लाइनें बदलना शुरू हो गया है। पश्चिम शहर संभाग में आइपीडीएस स्कीम में 11 केवी लाइन, नवीन ट्रांसफार्मर व एलटी लाइन का कार्य शुरू होगा।
इन दिनों में यहां चलेगा काम
विद्याधाम फीडर : 4-8 जनवरी सुबह 10 से 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। व्यंकटेश नगर, मालवा हॉस्पिटल, एयरपोर्ट रोड की कई कालोनियां प्रभावित होगी।
बड़ा बांगड़दा फीडर : 4-10 जनवरी सुबह 10 से 12 बजे तक बड़ा बांगड़दा गांव एवं गांधी नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित होगा।
देवधरम फीडर : 4-10 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक देवधरम, गोम्मटगिरी, बाबुतेली, सिंगापुर ड्रीम आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
कृष्णपुरा फीडर : 4 जनवरी को सुबह 10 से 11.30 बजे तक चंद्रभागा पुल, कबूतर खाना, सोना कोहिनूर, रेशमवाला लेन आदि क्षेत्र।
एयरपोर्ट फीडर : 4 जनवरी को सुबह 9 से 9.30 और 11 से 11.30 बजे तक बाबु मुराई कालोनी, शक्ति नगर हाईलिंक सिटी सहित आसपास का क्षेत्र।
कावेरी नगर फीडर : 5 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक शुभम नगर, कावेरी नगर, लेक पैलेस, गरीब नवाज, श्रीनाथ विहार आदि क्षेत्र।
Published on:
04 Jan 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
