
Outer Ravanchal train looted with female passengers
इंदौर. न्यूज टुडे.
रेल मंत्रालय द्वारा दिसंबर तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म गंदगी से मुक्त हो सकें। इंदौर डिपो में भी काम चल रहा है। यहां करीब 600 कोच हैं। 70 फीसदी में बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं।
रेलवे ने तय किया है कि ट्रैक को गंदगी मुक्त करना है। इसके लिए नए डिब्बों में बायो टॉयलेट ही लगाए जा रहे हैं। इंदौर डिपो की अपनी करीब 45 ट्रेन हैं, जिसे 30 रैक की मदद से चलाया जाता है। 30 रैक के 600 कोच में कई पुराने हंै। इनमें नए सिरे से नई तकनीक के बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं।
हर दिन तैयार हो रहे दो
रेलवे अफसरों के अनुसार तीन माह से डिपो के कोच को बायो टॉयलेट लगाकर अपग्रेड किया जा रहा है। हर दिन 2 कोच में आठ बायो टॉयलेट के टैंक लगाए जा रहे हंै।
गंदगी से मिलेगी निजात...
अक्सर प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में ही यात्रियों द्वारा टायलेट का उपयोग किया जाता है, जिससे प्लेटफॉर्म पर गंदगी हो जाती है। दिनभर प्लेटफार्म पर बदबू रहती है। सफाई कर्मियों द्वारा हर बार ट्रेन रवाना होने पर पूरे ट्रेक पर साफ करना पड़ता था। इसी समस्या को हल करने के लिए बायो टॉयलेट लगाए जा रहे है। बता दे कि यात्रियों द्वारा कई बार टायलेट में बॉटल, आदि प्लास्टिक का सामान फेंक दिया जाता है, जिसके बाद यह टायलेट चोक हो जाते है। लेकिन अब लग रहे हाइटेक बायो टायलेट में इस तरह की परेशानी नहीं आएगी।
आज रवाना होगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
सहायक लोको पायलेट की परीक्षाएं ३१ अगस्त तक चलना है। इसके लिए हर दिन हजारों विद्यार्थी इंदौर आ रहे हैं। परीक्षार्थियों के लिए रेलवे द्वारा आज रात ८.१० बजे इंदौर से दरभंगा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के लिए आरपीएफ ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
Published on:
17 Aug 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
