20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला RJ को घर में घुसकर चार बदमाशों ने पकड़ा, घबराकर चिल्लाई तो…

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार हीरा नगर थाना क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 28, 2019

महिला RJ को घर में घुसकर चार बदमाशों ने पकड़ा, घबराकर चिल्लाई तो...

महिला RJ को घर में घुसकर चार बदमाशों ने पकड़ा, घबराकर चिल्लाई तो...

इंदौर. एफएम रेडियो में जॉकी (आरजे) महिला से चार लोगों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की और धमकाया। हीरा नगर पुलिस ने क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर पृथ्वीराज यदुवंशी निवासी मंगल नगर, अमित तिवारी, पीयूष लिखार, घनश्याम यदुवंशी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने का केस दर्ज किया।

must read : कोर्ट में तो पूरे समय गुमसुम खड़ी रही आरती-मोनिका, पुलिस अब इस तरह सख्ती से करेगी पूछताछ

महिला ने बताया, उसकी बिल्डिंग के एक फ्लैट में पृथ्वीराज व अमित किराए से रहते हैं। फ्लैट पीयूष का है। कुछ दिनों से पृथ्वीराज के पिता घनश्याम भी यहां थे। फ्लैट में अकसर कई युवक शराब पीकर हंगामा करते हैं। 4 अगस्त को बिल्डिंग की सीढिय़ों पर पृथ्वीराज ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। पति ने उसके पिता व मकान मालिक को शिकायत की तो पीयूष ने युवकों को समझाने की बात कही थी। गुरुवार को उसके फ्लैट के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था। कारण पूछने पर पृथ्वी के फ्लैट में चला गया। इसके बाद वे लोग महिला के फ्लैट में घुस गए और हाथ पकडक़र छेड़छाड़ करने लगे। पृथ्वी ने धमकी भी दी। महिला के शोर मचाने पर लोग आए तो सब भाग निकले।

must read : मां-बेटी को लगवाते रहे अस्पतालों के चक्कर, हो गई नवजात की मौत

कोर्ट ने भेजा जेल

पीयूष व घनश्याम से शिकायत की तो वे फरियादी से ही बहस करने लगे। इसके बाद डॉयल 100 पर शिकायत की गई। बताते हैं, युवकों ने बिल्डिंग की और भी महिलाओं को परेशान कर रखा था। उन्होंने भी पुलिस को शिकायत की। कुछ दिन पहले एक महिला ने उसकी कार के कांच फोडऩे की शिकायत की थी, तब पुलिस ने केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।