
इंदौर. जब प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई तो पूर्व प्रेमी ने उसकी शादी तुड़वाने के लिए बेहद ही अश्लील हरकत की। पूर्व प्रेमी ने अपनी हरकत के जरिए प्रेमिका की सगाई तो तुड़वा दी लेकिन अब प्रेमिका ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मामला इंदौर शहर का है।
पूर्व प्रेमी..प्रेमिका और मंगेतर..
मामला इंदौर शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां रहने वाली 26 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती वसीम नाम के युवक से थी और फिर दोनों में प्यार हो गया। प्यार होने पर वसीम ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन इसी बीच परिवारवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। दूसरी जगह शादी तय हुई तो पीड़िता ने वसीम से दूरी बनानी शुरु कर दी लेकिन इसी बीच वसीम को उसकी सगाई होने की खबर लग गई।
मंगेतर को भेजे प्रेमिका के अश्लील फोटो
प्रेमिका की सगाई का पता चलने के बाद आरोपी पूर्व प्रेमी वसीम ने उसके मंगेतर का कहीं से मोबाइल नंबर पता कर लिया और फिर सारी हदें पार करते हुए वो तस्वीरें मंगेतर को भेज दीं जो उसने शारीरिक संबंध बनाते वक्त पीड़िता के साथ ली थीं। मंगेतर ने ये तस्वीरें देखने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया और सगाई तोड़ दी। वहीं सगाई टूटने के बाद पीड़िता को जब पूरी बात पता चली तो वो पूर्व प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
12 May 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
