उसने हमारी बात मान ली। यह वाकिया मुझे जीवनभर याद रहेगा और आज भी याद है। पत्रिका से खास बातचीत के दौरान अपने यादगार लम्हे शेयर करते हुए यह कहा एक्टर अन्नू कपूर ने। वे गुरुवार को निजी कार्यक्रम में इंदौर आए थे। उन्होंने कहा, एक्टिंग फील्ड में कॅरियर बनाने वाले यंगस्टर्स को चाहिए कि वे अपने शहर में रहकर एक्टिंग स्किल्स को सीखें और यहां से अपने अंदर कुछ लेकर मुंबई पहुंचें। इससे सक्सेस जल्दी मिलेगी।