3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: भय्यू जी महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी के दोस्त के साथ संबंधों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Breaking: भय्यू जी महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी के दोस्त के साथ संबंधों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

3 min read
Google source verification
 Sant Vayu Maharaj

Sant Vayu Maharaj

इंदौर। भय्यू जी महाराज (उदयसिंह देशमुख) आत्महत्या केस की जांच में जुटी पुलिस हर एंगल से केश को कंगाल रही है। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि किसी ने भय्यू महाराज को आत्महत्या के लिए मजबूर तो नहीं किया था। पुलिस इसी दिशा में सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही बेटी कुहू के बयान पर भी टिकी है। हालांकि, फोन पर हुई बातचीत के बाद जांच अधिकारी के मुताबिक कुहू ने सौतेली मां डॉ. आयुषी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी से शादी कैसे हुई इस पर भी तेजी से पड़ताल करने में जुटी है। जांच में सामने आया है कि डॉ. आयुषी की महाराज से १५ दिन की मुलाकात में ही शादी हो गई, जिसके लिए नौ साल की 'गहरी दोस्ती' को खत्म कर दिया।

डॉ. आयुषी के बारे में खंगाल रही पुलिस

भय्यू जी महाराज ने बीते मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसके पीछे कई प्रश्न उठ रहे है। जांच में सामने आया है कि भय्यू जी महाराज की दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी की शादी कैसे और किन परिस्तिथियों में हुई। डॉ. आयुषी का बीता जीवन कैसा था। इसकी भी पूरी तरह से जांच की जा रही है। बीते दिनों डॉ. आयुषी से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं।

आश्रम में करती थी अकाउंटेंट की नौकरी

जांच में सामने आया है कि डॉ. आयुषी की विवेक नाम के युवक से अच्छी दोस्ती थी। दोनों साथ मे ही पढ़ते थे और दोनों का कहीं पर भी आना-जाना भी साथ में ही होता था। दोनों की दोस्ती शिवपुरी से ही थी। पढ़ाई के बाद विवेक ने ही अपनी कंपनी में डॉ. आयुषी को नौकरी पर बी रखा था। डॉ. आयुषी ने एमबीए की पढ़ाई को पूरा करने के बाद एसआई का एक्जाम दिया था लेकिन वे परीक्षा में पास नहीं हुई थी। इसी दौरान आयुषी ने भय्यू महाराज के आश्रम में अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी लगी और 15 दिन के अंदर ही उनकी और भय्यू जी महाराज की शादी तय हो गई थी। पुलिस को इस बात की जानकारी भी लगी है कि शादी से पहले हॉस्टल खाली करने के दौरान आयुषी ने शादी की बात को ठिपाते हुए सबको घर जाने की बात कही थी।

रातों-रात ख्तम कर दी थी दोस्ती

जब दोस्तो को डॉ. आयुषी की शादी की बात पता चली तो सभी साथी छात्र व अन्य चौंक गए। ये बात सामने आई कि विवेक से नौ साल की गहरी दोस्ती को आयुषी ने रातोरात खत्म कर दिया। पुलिस ने आयुषी के अन्य साथियों को पूछताछ के लिए बुलाया है और विवेक की तलाश की जा रही है। जानकारी मिली है कि घटना के दिन विवेक इंदौर में ही था। बाद में ग्वालियर चला गया।

कौन हैं भय्यू महाराज

भय्यू महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख और उनका जन्म 1968 में हुआ था। वे शुजालपुर के जमींदार परिवार में पैदा हुए। कभी कपड़ों के एक ब्रांड के लिए मॉडल रह चुके भय्यू महाराज का देश के नामी राजनेताओं से सीधे संपर्क में थे। इसके अलावा वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते थे । सद्गुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट के वर्तमान में वे संचालक भी थे। उनका मुख्य आश्रम इंदौर के बापट चौराहे पर है। मर्सडीज जैसी महंगी गाडिय़ों में चलने वाले भय्यू महाराज रोलेक्स ब्रांड की घड़ी पहनते थे और कुछ दिनों पहले ठाट-बाट के साथ दूसरी शादी करने वाले भय्यू महाराज सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुए थे।

अनोखी थी भय्यू जी की लाइफस्टाइल

भय्यूजी महाराज उन्हीं 5 संतों में से एक थे, जिन्हें शिवराज सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था, हालांकि उन्होंने उसे ठुकरा दिया था। 29 अप्रैल 1968 को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में जन्मे भय्यूजी महाराज के चहेतों के बीच धारणा है कि उन्हें भगवान दत्तात्रेय का आशीर्वाद हासिल है। महाराष्ट्र में उन्हें राष्ट्र संत का दर्जा मिला हुआ था। वह सूर्य की उपासना करते थे इतना ही नहीं उनके पास घंटों जल समाधि करने का भी अनुभव था। भय्यूजी महाराज का राजनीतिक क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है। वैसे तो मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की राजनीति में भय्यू जी महाराज गाहे बगाहे नजर आ ही जाते थे, लेकिन वे उस वक्त पहली बार देश भर में चर्चा का केन्द्र बन गए थे जब उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का अनशन तुड़वाया था।