
एसिड-थिनर की बोतलों में होते रहे धमाके
इंदौर। आज सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में एसिड और थिनर की बोतलें भरी हुई थी ́। इसके चलते वहां पर थोडी थोड़ी देर में विस्फोट हो रहे थे। दो घंटे की मशकत के बाद दमकल वालों ने आग पर काबू पा लिया गया। सामान को बाहर निकालकर आग को पूरी तरह से बुझाया जा रहा है।आज सुबह पालदा में गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें वहां पर पहुंची थी ́। एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि गोदाम बंद था। इसी के चलते आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। टीमें जब पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी। पास ही में दाल मिल और अगरबत्ती का कारखाना भी है। लपटें वहां पर पहुंच रही थीं। वहां पर आग लगती तो एक बड़े हादसा हो सकता था। इसके चलते एक टीम को वहां पर लगाया गया, जिसने आग को उस ओर बढ़ने से रोका, इसके साmurderथ ही दूसरी टीमें आग बुझाने में लग गईं। गोदाम के अंदर परचून और प्लास्टिक के सामान के साथ ही एसिड और थीनर की बोतलें भरी हुई थीं। आग के कारण इनमें विस्फोट होता रहा और आग के गुबार उठते रहे। करीब दो घंटे तक टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। इसके बाद आग बुझाई जा सकी। अभी गोदाम के अंदर का सामान बाहर निकालकर बुझाया जा रहा है। अब तक करीबन 20 हजार लीटर पानी लग चुका है। थोड़ा पानी और इसे बुझाने में लगेगा।इसके अलावा कल रात को पोलोग्राउंड में मैदान में भी आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा लिया गया है।
Published on:
15 Apr 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
