20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसिड-थिनर की बोतलों में होते रहे धमाके

ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग, पालदा में आज सुबह हादसा, दाल मिल को बचाया  

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Apr 15, 2022

एसिड-थिनर की बोतलों में होते रहे धमाके

एसिड-थिनर की बोतलों में होते रहे धमाके

इंदौर। आज सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में एसिड और थिनर की बोतलें भरी हुई थी ́। इसके चलते वहां पर थोडी थोड़ी देर में विस्फोट हो रहे थे। दो घंटे की मश€कत के बाद दमकल वालों ने आग पर काबू पा लिया गया। सामान को बाहर निकालकर आग को पूरी तरह से बुझाया जा रहा है।आज सुबह पालदा में गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें वहां पर पहुंची थी ́। एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि गोदाम बंद था। इसी के चलते आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। टीमें जब पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी। पास ही में दाल मिल और अगरबत्ती का कारखाना भी है। लपटें वहां पर पहुंच रही थीं। वहां पर आग लगती तो एक बड़े हादसा हो सकता था। इसके चलते एक टीम को वहां पर लगाया गया, जिसने आग को उस ओर बढ़ने से रोका, इसके साmurderथ ही दूसरी टीमें आग बुझाने में लग गईं। गोदाम के अंदर परचून और प्लास्टिक के सामान के साथ ही एसिड और थीनर की बोतलें भरी हुई थीं। आग के कारण इनमें विस्फोट होता रहा और आग के गुबार उठते रहे। करीब दो घंटे तक टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। इसके बाद आग बुझाई जा सकी। अभी गोदाम के अंदर का सामान बाहर निकालकर बुझाया जा रहा है। अब तक करीबन 20 हजार लीटर पानी लग चुका है। थोड़ा पानी और इसे बुझाने में लगेगा।इसके अलावा कल रात को पोलोग्राउंड में मैदान में भी आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा लिया गया है।