ट्रेवल एजेंट महेंद्र सिंह ने बताया कि टर्की और अजरबैजान ने भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया था, जो बेहद निंदनीय है। ट्रेवल एजेंटों ने दोनों देशों का बायकॉट करते हुए पैकेज बनाना बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पहले बुकिंग की थी, वे भी कैंसिल करा रहे हैं।
कारोबारी सुनील जैन ने बताया, उनके साथ 15 लोग 21 जून को टर्की घूमने जाने वाले थे। बुकिंग कैंसिल कर वे अब यूरोप जा रहे हैं। यूरोप के लिए टर्की एयरलाइंस सस्ती पड़ रही थी, लेकिन इसे भी नहीं लिया। इसी तरह सतीश चौहान ने भी अजरबैजान के बाकू की अपनी ट्रिप रद्द कर दी है।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’ तीन पोर्ट तक माल का परिवहन
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर देशभर में दोनों देशों का बायकॉट किया जा रहा है। इंदौर और आसपास हमारी एसोसिएशन से जुड़े ऑपरेटर चेन्नई, मुंबई और गुजरात के पोर्ट तक कंटेनर लाते ले जाते हैं। इसे बंद किया जा रहा है।
टर्की और अजरबैजान से मार्बल, ऑटो पार्ट्स, ग्रेनाइट, सेब, ड्राइफ्रूट और अन्य माल का कारोबार पीथमपुर, नीमच और इंदौर के आसपास के इलाकों से किया जाता है। बुधवार को हमने आव्हान किया था, जिस पर हमारी एसोसिएशन से जुड़े नीमच के ऑपरेटर ने मार्बल व ग्रेनाइट का पोर्ट तक परिवहन बंद किया है।