20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद 11 लोगों की आंखों की गई रोशनी, दवा डालने के बाद हुआ इंफेक्शन

2015 में बड़वानी में मोतियाबिंद के बाद 60 से ज्यादा लोगों की रोशनी चली गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Pawan Tiwari

Aug 17, 2019

eye hospital

इंदौर. इंदौर के एक असपताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। इंदौर के आई हॉस्टिपटल में मोतियाबिंद का इलाज करवाने वाले 11 मरीजों की आंखो की रोशनी चली गई है। मामला सामने आया तो सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने इस पर उच्च स्तरीय जांच की बात कही है। शुक्रवार को डॉक्टरों के दल ने दौरा किया और अब दवाईयों की जांच करवाई जा रही है। दरअसल, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद इंदौर आई हॉस्पिटल में 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। कुछ मरीजों को एक आंख तो कुछ मरीजों को दोनों आंखों से दिखाई नहीं दे रहा।

8 अगस्त को भर्ती हुए थे मरीज
सभी मरीज 8 अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उसी दिन इनके ऑपरेशन हुए। अगले दिन आंखों में दवाई डालने के बाद इंफेक्शन हुआ और मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया की जानकारी मिली तो हमने निजी और सरकारी डॉक्टरों का दल बनाकर अस्पताल में भेजा था। यहां जो दवाईयां मरीजों की आंखो में डाली गई उसकी जांच करवा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की तरफ से तो कोई लापरवाही नहीं हुई इसकी भी जांच की जा रही है। मामले के बाद अस्पताल का ओटी भी सील कर दिया है और यहां आंखों के ऑपरेशन पर पाबंदी लगा दी है। जांच के बाद कारण स्पष्ट होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

संक्रमण का अब तक नहीं चला पता
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि संक्रमण का कारण अब तक पता नहीं चला है। अन्य विशेषज्ञ भी जांच कर चुके हैं। सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए हैं। दवा से इंफेक्शन की बात सामने आ रही है। पूर्व में फुटबाल खिलाड़ी रहे मनोहर हरोर की बाईं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था। ऑपरेशन के बाद जब दवाई डाली तो उन्हें आंख से दिखना बंद हो गया। एक दिन के ऑपरेशन के लिए अस्पताल आए मनोहर को यहां 10 दिन हो गए हैं। पूरे दिन बिस्तर पर ही रहते हैं। धार जिले की आहू निवासी रामी बाई की भी हालत कुछ एसी ही है।

पूर्व में भी फेल हो चुके हैं ऑपरेशन
गौरतलब है की इंदौर आई हॉस्पिटल में दिसंबर 2010 में भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन फैल हो गए थे, जिसमें 18 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। इस पर तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. शरद पंडित ने संबंधित डॉक्टर व जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की थी। 24 जनवरी 2011 को अस्पताल को मोतियाबिंद ऑपरेशन व शिविर के लिए प्रतिबंधित कर दिया। ओटी के उपकरण, दवाइयां, फ्ल्यूड के सैंपल जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए थे। बता दें कि 2015 में बड़वानी में भी इसी तरह की घटना में 60 से ज्यादा लोगों की रोशनी चली गई थी।

मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- इंदौर के आई अस्पताल की घटना दुखद है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।