
इंदौर । चंदन नगर पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बिल्डिंग की देखभाल के लिए आरोपी को रखा था। इधर, आरोपी ने मल्टी की देखभाल करते हुए फ्लैट के नकली कागजात तैयार कर उसे बेच दिया।
चंदन नगर पुलिस ने फरियादी इदरीश पिता इकबाल हुसैन निवासी नूरानी नगर की शिकायत पर आरोपी फखरुद्दीन पिता अकबर अली निवासी धार रोड के खिलाफ धोखाधड़ी व जाली पेपर बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी जावरा का है । पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब दस साल पहले नूरानी नगर में दो प्लॉट खरीदे और बाद में उन
वहां पर मल्टी बनाकर फ्लैट निकाले थे। वहीं मल्टी की देखरेख् के लिए फखरुद्दीन को रखा था। कुछ साल मल्टी की देखभाल कर आरोपी ने मल्टी के तल मंजिल के जाली पेपर बना लिए। इसके बाद उत फ्लैट खुद का बताकर किसी अन्य से उसका सौदा कर लिया। मामले की जानकारी जब इदरीश को लगी तो उन्होंने फखरुद्दीन से बात की। इस दौरान आरोपी गलती मानने के बजाय
फरियादी को ही डराने-धमकाने लग गया। मामले में फरियादी ने थाने की शरण ली। इधर, पुलिस ने कोइ सुनवाई नहीं की। इस पर फरियादी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तब जाकर पर चंदन नगर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी इके खिलाफ केस दर्ज किया।
ऑनलाइन लगाई 63 हजार की चपत
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर ऑनलाइन ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी को बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते से 63158 रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार फरियादी पुष्पेंद्र पिता शिवशंकर तिवारी निवासी पंचवट कॉलोनी देवास नाका ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके अकाउंट से बुलु डॉट कुरियर कंपनी के नाम से धोखाधड़ी हुई है। 15 अगस्त को फरियादी के एक्सस बैंक क्रेडिट कार्ड के मैसेज पर बुलु डॉट कोरियर कंपनी का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। उस नंबर 8509541715 पर कॉल किया तो उसने मोबाइल नंबर 7978491403 पर कॉल ट्रांसफर किया। उस नंबर के धारक ने बरगलाते हुए फरियादी के बैंक ऑफ बड़ौदा से 63158 रुपए निकालइ लिए । मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
25 Aug 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
