
परिवार हॉस्पिटल में, आधे घंटे में घर साफ
इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कल भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन ने ज्यादा चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी घटना में अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुुंच पाई है।
पहली घटना जूनी इंदौर थाने की है।
पुलिस ने बताया कि वारदात रूपराम नगर माणिकबाग रोड अशोका बिङ्क्षल्डग के सामने की है। यहां रहने वाले रमाकांत पिता बंसीलाल राठौर ने बताया कि वह पेशे से बीमा कंपनी मेंं एजेंट हैं। उनकी पत्नी गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती है। इसके चलते परिवार उनकी देखभाल में लगा है। 15 अगस्त को वह दो बजे घर पर ताला लगाकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। वहीं आधे घंटे में उनका बेटा जब घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा था। बदमाश यहां से नकदी 15 हजार सहित सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब एक लाख का माल चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
दूसरी- दो सूने मकानों को निशाना बनाया
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस के अुनसार फरियादी महावीर कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका मकान महालक्ष्मी नगर में है। त्योहार के चलते परिवार बाहर गया हुआ था। घर लौटे तो घटना का पता चला। बदमाश यहां से सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों का माल ले भागे। इसी तरह एक अन्य घटना सिल्वर पार्क कॉलोनी बाल्याखेड़ा में भी सामने आई है। पुलिस के अुनसार यहां रहने वाले संजय मालवीय के यहां भी बदमाश ताला तोड़ अ्ंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों का माल साथ ले गए।
तीसरी - घर में घुसा बदमाश, चोरी से करने से पहले धराया
गांधी नगर पुलिस के अनुसार घटना तेजकरण चन्देरिया निवासी देवधरम टंकी के यहां की है। फरियादी के अनुसार कल बदमाश उनके घर में घुसा और गैस सिलेंडर चोरी करने का प्रयास करने लगा । इसकी जानकारी फरियादी को लगी तो उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुन चार दीवार फांद कर भागने लगा। इस दौरान उसके पैर में चोट आ गई जिसके चलते मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए चोर का नाम अक्षय सुनेरिया निवासी देवधरम टंकी है।
चौथी- 50 हजार का माल ले भागे बदमाश
हीरानगर पुलिस ने बताया कि घटना अग्रवाल कंपाउंड खातीपुरा इन्दौर के गोडाउन की है। फरियादी नीरज पिता मधुसूदन सुरेखा ने बताया कि 16 अगस्त की रात को वह गोडाउन बंद कर निकले थे। दूसरे दिन सुबह पहुंचे तो गोडाउन का सारा सामान बिखरा पड़ा था। फरियादी के अनुसार बदमाश रोशनदान की जाली से अंदर घुसे और यहां से बादाम, मिर्च-मसाले, नमकीन, पापड़, अचार व बिस्किट के पैकेट व अन्य सामान चोरी कर ले भागे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद है। फुटेज मेें दिख रहा है कि तीन बदमाश अंदर घुसे थे और एक बदमाश बाहर रैकी कर रहा था।
पांचवीं-कंपनी के सेल्समैन के यहां चोरी
पुलिस के अुनसार यह घटना अर्पित श्रीवास्तव पिता प्रकाश श्रीवास्तव निवासी तिलक नगर के यहां की है। फरियादी ने बताया कि वह निजी कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करते हैं। उनका परिवार राखी के त्योहार के चलते बाहर गया था। वहीं वह कंपनी के काम से बाहर गए थे। जब घर लौटे तो देखा कि बदमाश घर से 24 हजार रुपए नकद सहित ढाई लाख का माल चुराकर ले गए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है ।
Published on:
19 Aug 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
